ETV Bharat / bharat

Rajasthan : बॉर्डर एरिया में मिले रॉकेट लांच बूस्टर को किया डिस्पोज, ढाई किलोमीटर तक सुनाई दिया धमाका

राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में बुधवार को मिले रॉकेट लांच बुस्टर को गुरुवार को सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिस्पोज कर दिया है. जब इसे डिस्पोज किया गया तब ढाई किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी. इस दौरान पुलिस ने एक किलोमीटर तक के एरिया को खाली भी करवाया था.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 7:36 PM IST

RLB DISPOSED in anupgarh rajasthan
रॉकेट लांच बूस्टर को किया गया डिस्पोज

अनूपगढ़. राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के सीमावर्ती गांव 91 जीबी में बुधवार को मिले रॉकेट लांच बूस्टर को गुरुवार को सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिस्पोज कर दिया. डिस्पोज के दौरान ढाई किलोमीटर दूर तक धमाका सुनाई दिया. साथ ही धुल के गुबार भी आसमान में छा गए. इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे.

ढाई किलोमीटर तक सुनाई दी आवाजः सेना के बम निरोधक दस्ते ने जब रॉकेट लांच बूस्टर को डिस्पोज किया तो जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज ढाई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. इसके साथ ही आसमान में धुल के गुबार भी छा गए. इस कार्रवाई से पहले पुलिस ने एक किलोमीटर के एरिया को खाली करवाया था और खेतों में बनी ढाणियों के लोगों को डिस्पोज की कार्रवाई पूरी होने तक बाहर नहीं निकलने के लिए पाबंद किया गया था.

पढ़ें : Rajasthan : अनूपगढ़ के सीमावर्ती गांव में खुदाई के दौरान मिला रॉकेट लॉन्चर, बीएसएफ ने कब्जे में लिया

कल खेत में मिला था रॉकेट लांच बूस्टर : बता दें कि जिले के गांव 91 जीबी में बुधवार को एक खेत में पाइपलाइन की खुदाई करते समय एक किसान को यह रॉकेट लांच बूस्टर मिला था, जिसके बाद पुलिस और बीएसएफ को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रॉकेट लांच बूस्टर को सुरक्षित स्थान पर रखवाया और चारों तरफ मिट्टी के बैग लगवा दिए ताकि अन्य व्यक्ति इसके पास नहीं जा सके. गुरुवार को सेना के बम निरोधक दस्ते ने रॉकेट लांच बूस्टर की जांच की और इसके बाद इसे डिस्पोज कर दिया. माना जा रहा है कि सीमावर्ती इलाका होने के कारण सेना की मूवमेंट यहां होती रहती है, सम्भवत: उसी दौरान यह रॉकेट लांच बूस्टर गिर गया होगा. यह रॉकेट लांच बूस्टर इस खेत तक कैसे पहुंचा, इसके बारे में बीएसएफ और पुलिस की जांच जारी है.

अनूपगढ़. राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के सीमावर्ती गांव 91 जीबी में बुधवार को मिले रॉकेट लांच बूस्टर को गुरुवार को सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिस्पोज कर दिया. डिस्पोज के दौरान ढाई किलोमीटर दूर तक धमाका सुनाई दिया. साथ ही धुल के गुबार भी आसमान में छा गए. इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे.

ढाई किलोमीटर तक सुनाई दी आवाजः सेना के बम निरोधक दस्ते ने जब रॉकेट लांच बूस्टर को डिस्पोज किया तो जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज ढाई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. इसके साथ ही आसमान में धुल के गुबार भी छा गए. इस कार्रवाई से पहले पुलिस ने एक किलोमीटर के एरिया को खाली करवाया था और खेतों में बनी ढाणियों के लोगों को डिस्पोज की कार्रवाई पूरी होने तक बाहर नहीं निकलने के लिए पाबंद किया गया था.

पढ़ें : Rajasthan : अनूपगढ़ के सीमावर्ती गांव में खुदाई के दौरान मिला रॉकेट लॉन्चर, बीएसएफ ने कब्जे में लिया

कल खेत में मिला था रॉकेट लांच बूस्टर : बता दें कि जिले के गांव 91 जीबी में बुधवार को एक खेत में पाइपलाइन की खुदाई करते समय एक किसान को यह रॉकेट लांच बूस्टर मिला था, जिसके बाद पुलिस और बीएसएफ को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रॉकेट लांच बूस्टर को सुरक्षित स्थान पर रखवाया और चारों तरफ मिट्टी के बैग लगवा दिए ताकि अन्य व्यक्ति इसके पास नहीं जा सके. गुरुवार को सेना के बम निरोधक दस्ते ने रॉकेट लांच बूस्टर की जांच की और इसके बाद इसे डिस्पोज कर दिया. माना जा रहा है कि सीमावर्ती इलाका होने के कारण सेना की मूवमेंट यहां होती रहती है, सम्भवत: उसी दौरान यह रॉकेट लांच बूस्टर गिर गया होगा. यह रॉकेट लांच बूस्टर इस खेत तक कैसे पहुंचा, इसके बारे में बीएसएफ और पुलिस की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.