रायगढ़ : स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) के टीचर भर्ती में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और पिता सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम से ऑनलाइन फॉर्म डाला गया है. जिससे शिक्षा विभाग में खलबली मच गई.
दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) की ओर से प्रदेश के सभी ब्लॉक में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत की गई है. जिसमें रायगढ़ में शिक्षक भर्ती (teacher recruitment) के लिए आवेदन किया गया था. इनमें से एक आवेदन ऐसा था जिसमें क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, पिता सचिन तेंदुलकर के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने आवेदन किया था.
मेरिट के आधार पर लिए जा रहे आवेदन
भर्ती प्रक्रिया में अभ्यार्थियों को मेरिट के हिसाब से लिया जा रहा है. धोनी के नाम से जो आवेदन डाला गया था, उसमें 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर थे. जिससे उनका नाम टॉप लिस्ट में था. जांच करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी, पिता सचिन तेंदुलकर का आवेदन फर्जी पाया गया. जिस पर रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी (Raigarh District Education Officer) ने अज्ञात व्यक्ति के नाम पर एफआईआर (FIR) दर्ज कराया. भारतीय क्रिकेटरों के नाम को इस तरह से मजाक बनाने और शिक्षक भर्ती फार्म में असंवेदनशीलता दिखाने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है.
गूगल के चलते सबसे उपर आया नाम
जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य (District Education Officer RP Aditya) का कहना है कि किसी ने शरारत करते हुए फर्जी जानकारियों के साथ आवेदन किया है. क्योंकि प्रतिशत के आधार पर लिस्ट मिले हैं. इसमें गूगल की जानकारी की वजह से महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे पहले दिख रहा है. इस संबंध में जानकारी लेकर पुलिस विभाग को भी सूचित किया गया है. जिसमें अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया है.
यह भी पढ़ें-पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर
मिले 2 हजार से ज्यादा आवेदन
रायगढ़ जिले के 9 ब्लॉक में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों (english medium schools) में शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. जिसमें 1 हजार व्याख्याता (lecturer), 800 यूडीटी (हेडमास्टर से उच्च श्रेणी शिक्षक) और 600 आवेदन एलडीटी के लिए मिले हैं.