ETV Bharat / bharat

जानिए किसने किया शशि थरूर जैसी अंग्रेजी सिखाने का दावा

एक मोबाइल ऐप के लोगों को शशि थरूर जैसी अंग्रेजी सिखाने के दावे पर नाराजगी जताते थरूर ने कहा कि वो इस पर कानूनी कार्रवाई करेंगे.

ऐप ने किया शशि थरूर जैसी अंग्रेजी सिखाने का दावा, नेता बोले करूंगा कानूनी कार्रवाई
ऐप ने किया शशि थरूर जैसी अंग्रेजी सिखाने का दावा, नेता बोले करूंगा कानूनी कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 4:28 PM IST

हैदराबाद : वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर राजनीति के अलावा अंग्रेजी भाषा पर अपने अनोखे पकड़ के लिए भी जाने जाते हैं. उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए अंग्रेजी के शब्द लोगों को डिक्शनरी उठाने पर मजबूर कर देते हैं और कई के मायने बतलाने में तो डिक्शनरी भी तौबा कर लेता है.

इसी से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक मोबाइल ऐप लोगों को शशि थरूर जैसी अंग्रेजी सिखाने का दावा कर रहा है. ऐप ने अपने विज्ञापन में शशि थरूर के फोटो का इस्तेमाल करते हुए उनके जैसी अंग्रेजी सिखाने का दावा कर रहा है.

ब्लैकबोर्ड रेडियो (बीबीआर) नामक ऐप के इस विज्ञापन की जानकारी होने पर थरूर ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि वो इस पर कानूनी कार्रवाई करेंगे.

  • This has been drawn to my attention by many unwitting students who were misled by this app. I wish to make it clear that I have NO connection to this app &have NOT endorsed it in any way. I will take legal action to stop the misuse of my name & image for commercial purposes. pic.twitter.com/C2dZhP47dd

    — Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

थरूर ने ट्वीट कर कहा, 'इस ऐप से गुमराह हुए कई छात्रों ने इसे मेरे संज्ञान में लाया. मैं बताना चाहता हूं कि मेरा इस ऐप से संबंध नहीं है, और न ही मैं इसे प्रचारित करता हूं. विज्ञापन के लिए मेरे नाम और फोटो का दुरुपयोग को रोकने के लिए मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा.'

ये भी पढ़ें : नक्सली से नेता बने टीएमसी उम्मीदवार क्यों हुए पॉलिटिक्स में शामिल, जानें बड़ी वजह

हैदराबाद : वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर राजनीति के अलावा अंग्रेजी भाषा पर अपने अनोखे पकड़ के लिए भी जाने जाते हैं. उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए अंग्रेजी के शब्द लोगों को डिक्शनरी उठाने पर मजबूर कर देते हैं और कई के मायने बतलाने में तो डिक्शनरी भी तौबा कर लेता है.

इसी से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक मोबाइल ऐप लोगों को शशि थरूर जैसी अंग्रेजी सिखाने का दावा कर रहा है. ऐप ने अपने विज्ञापन में शशि थरूर के फोटो का इस्तेमाल करते हुए उनके जैसी अंग्रेजी सिखाने का दावा कर रहा है.

ब्लैकबोर्ड रेडियो (बीबीआर) नामक ऐप के इस विज्ञापन की जानकारी होने पर थरूर ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि वो इस पर कानूनी कार्रवाई करेंगे.

  • This has been drawn to my attention by many unwitting students who were misled by this app. I wish to make it clear that I have NO connection to this app &have NOT endorsed it in any way. I will take legal action to stop the misuse of my name & image for commercial purposes. pic.twitter.com/C2dZhP47dd

    — Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

थरूर ने ट्वीट कर कहा, 'इस ऐप से गुमराह हुए कई छात्रों ने इसे मेरे संज्ञान में लाया. मैं बताना चाहता हूं कि मेरा इस ऐप से संबंध नहीं है, और न ही मैं इसे प्रचारित करता हूं. विज्ञापन के लिए मेरे नाम और फोटो का दुरुपयोग को रोकने के लिए मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा.'

ये भी पढ़ें : नक्सली से नेता बने टीएमसी उम्मीदवार क्यों हुए पॉलिटिक्स में शामिल, जानें बड़ी वजह

Last Updated : Mar 23, 2021, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.