अमरावती : आंध्र प्रदेश सरकार ने पंचायतों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. राज्य सरकार ने 20 लाख तक की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है.
आदेश में कहा गया है कि 2,000 से कम आबादी वाली पंचायतों को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे. 2 हजार से 5,000 की आबादी वाली पंचायतों को 10 लाख रुपए, पांच से दस हजार की आबादी वाली ग्राम पंचायतों को 15 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
पढ़ें- आंध्र प्रदेश में तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे पंचायत चुनाव : सुप्रीम कोर्ट
15 लाख से अधिक आबादी वाली पंचायतों को 20 लाख की प्रोत्साहन राशि देने का आदेश दिया गया है. मुख्य सचिव आदित्यनाथ दास ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्तमान पंचायत चुनावों के मद्देनजर प्रोत्साहन के बारे में व्यापक प्रचार किया जाना चाहिए.