अमरावती : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सोमू वीरराजू (Andhra Pradesh BJP President Somu Veerraju) ने उन्हें हिंसाग्रस्त अमलापुरम जाने से रोकने पर बुधवार को एक पुलिस अधिकारी को धक्का दिया और असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया. अमलापुरम में निषेधाज्ञा लागू है. वीरराजू द्वारा पुलिस अधिकारी को धक्का दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा नेता अधिकारी को हाथ से धक्का दे रहे हैं और असभ्य भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि पुलिस अधिकारी वीरराजू से कहते सुनाई दे रहे हैं कि वह केवल अपने वरिष्ठों के आदेश का पालन कर रहे हैं.
आंध्र प्रदेश के नवगठित जिले कोनासीमा का नाम बदलकर बी आर आंबेडकर कोनासीमा जिला करने के प्रस्ताव के खिलाफ 24 मई को अमलापुरम नगर में उस समय आगजनी शुरू हो गई थी, जब पुलिस ने प्रस्ताव के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ लाठीचार्ज किया था. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और प्रदर्शनकारियों ने राज्य के एक मंत्री और सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के एक विधायक के मकान को कथित रूप से आग लगा दी थी. हिंसक घटनाओं के बाद, अमलापुरम में आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई.
वीरराजू वीडियो में अधिकारी से यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि वह कुछ लोगों से मिलने अमलापुरम जाना चाहते हैं और उनका कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा करने का कोई इरादा नहीं है. उनके बार-बार अनुरोध करने के बावजूद पुलिस ने उनकी कार के सामने एक बड़ा निजी ट्रक खड़ा कर दिया और उन्हें जाने नहीं दिया. इससे नाराज भाजपा नेता ने पुलिस अधिकारी को धक्का देना शुरू कर दिया और असभ्य भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'मुझे रोकने वाले तुम होते कौन हो? मैं एसपी (पुलिस अधीक्षक) से बात करूंगा.'
कोनासीमा के पुलिस अधीक्षक से जब इस संबंध में बात करने के लिए संपर्क किया गया, तो उन्होंने से कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है और पुलिस इस बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रही है. बाद में वीरराजू ने मीडियाकर्मियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपनाए जा रहे डराने-धमकाने के हथकंडों से उनकी पार्टी को झुकाया नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ें - दिल्ली में टीआई से अभद्रता, लड़की ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा