ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में बोले प्रवीण तोगड़िया- 2024 में हिंदू ही जीतेगा, कहा- काशी और मथुरा भी डंके की चोट पर लेंगे - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

Dr Pravin Togadia statement on Lok Sabha elections 2024 अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया संगठन के तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 30 नवंबर को हरिद्वार पहुंचे हैं. यहां उन्होंने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में हिंदू ही जीतेगा. इसके साथ ही उन्होंने ज्ञापवापी और मथुरा विवाद पर बयान दिया.

प्रवीण तोगड़िया
प्रवीण तोगड़िया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 2:41 PM IST

हरिद्वार पहुंचे प्रवीन तोगड़िया

हरिद्वार: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया गुरुवार 30 नवंबर को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने जहां राम मंदिर बनने पर खुशी जताई तो वहीं 2024 को लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 2024 में हिंदू ही जीतेगा.

वहीं जब पत्रकारों ने प्रवीण तोगड़िया से सवाल किया कि आज हिंदू को किस से खतरा है. इस पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि जिन्होंने राम मंदिर, काशी और मथुरा तोड़ा है, जिन्होंने भारत तोड़कर पाकिस्तान बनाया, जिन्होंने कन्हैया का गला काटा और जो नूपुर शर्मा को डरा रहे हैं, उनसे हमें (हिंदू) को खतरा है, लेकिन वो खतरे से डरते वाले नहीं हैं, वो भारत में सुरक्षित और विजेता बनाकर रहेंगे.
पढ़ें- प्रवीण तोगड़िया ने पूरे देश के हिंदुओं को खतरे में बताया, बजरंग दल को लेकर कह दी ये बड़ी बात

वहीं, ज्ञानवापी मामले पर भी प्रवीण तोगड़िया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अयोध्या, मथुरा और काशी तीनों लेंगे एक साथ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर बना दिया है. जल्द ही काशी और मथुरा भी डंके की चोट पर बना देंगे. वहीं इन दिनों पनौती शब्द पर जमकर राजनीति हो रही है, जिस पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राजनीति में ये सब चलता रहता है, जो आज बयानबाजी करते हैं, कल वो एक कमरे में बैठकर साथ में खाएंगे.

वहीं, कई पार्टियों के नेताओं ने बीते दिनों सनातन धर्म पर विवादित बयान दिए थे. इस पर प्रवीण तोगड़िया की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि मजाकिया अंदाज में कहा कि ऐसे लोगों को करने दो, उनकी भी थोड़ी गर्मी निकल जाएगी.
पढ़ें- Pravin Togadia: 'मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण दिया जाना राम मंदिर का अपमान'

बता दें कि हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल का राष्ट्रीय महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग करने ही प्रवीण तोगड़िया हरिद्वार पहुंचे हैं. इस सम्मेलन में करीब ढाई हजार कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. इसी तरह के सम्मेलन के जरिए करीब 4 करोड़ हिंदू परिवारों को जोड़ने की नीति बनाई जाएगी.

हरिद्वार पहुंचे प्रवीन तोगड़िया

हरिद्वार: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया गुरुवार 30 नवंबर को हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान प्रवीण तोगड़िया ने जहां राम मंदिर बनने पर खुशी जताई तो वहीं 2024 को लोकसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 2024 में हिंदू ही जीतेगा.

वहीं जब पत्रकारों ने प्रवीण तोगड़िया से सवाल किया कि आज हिंदू को किस से खतरा है. इस पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि जिन्होंने राम मंदिर, काशी और मथुरा तोड़ा है, जिन्होंने भारत तोड़कर पाकिस्तान बनाया, जिन्होंने कन्हैया का गला काटा और जो नूपुर शर्मा को डरा रहे हैं, उनसे हमें (हिंदू) को खतरा है, लेकिन वो खतरे से डरते वाले नहीं हैं, वो भारत में सुरक्षित और विजेता बनाकर रहेंगे.
पढ़ें- प्रवीण तोगड़िया ने पूरे देश के हिंदुओं को खतरे में बताया, बजरंग दल को लेकर कह दी ये बड़ी बात

वहीं, ज्ञानवापी मामले पर भी प्रवीण तोगड़िया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अयोध्या, मथुरा और काशी तीनों लेंगे एक साथ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर बना दिया है. जल्द ही काशी और मथुरा भी डंके की चोट पर बना देंगे. वहीं इन दिनों पनौती शब्द पर जमकर राजनीति हो रही है, जिस पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राजनीति में ये सब चलता रहता है, जो आज बयानबाजी करते हैं, कल वो एक कमरे में बैठकर साथ में खाएंगे.

वहीं, कई पार्टियों के नेताओं ने बीते दिनों सनातन धर्म पर विवादित बयान दिए थे. इस पर प्रवीण तोगड़िया की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि मजाकिया अंदाज में कहा कि ऐसे लोगों को करने दो, उनकी भी थोड़ी गर्मी निकल जाएगी.
पढ़ें- Pravin Togadia: 'मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण दिया जाना राम मंदिर का अपमान'

बता दें कि हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल का राष्ट्रीय महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभाग करने ही प्रवीण तोगड़िया हरिद्वार पहुंचे हैं. इस सम्मेलन में करीब ढाई हजार कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. इसी तरह के सम्मेलन के जरिए करीब 4 करोड़ हिंदू परिवारों को जोड़ने की नीति बनाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.