ETV Bharat / bharat

UP Assembly Election: चुनाव के पहले चरण के लिए एक और उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया - चुनाव के पहले चरण के लिए एक और उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन शनिवार को गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 10:09 PM IST

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए एक और उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया है. इसके साथ ही 10 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए अब तक दो नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

शनिवार को दूसरे दिन गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके पूर्व उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के पहले दिन शुक्रवार को शामली जिले के कैराना विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. चुनाव आयोग के अनुसार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में 10 फरवरी को मतदान होगा.

यह भी पढ़ें- UP Assembly Election: कोविड नियमों के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने सपा से 24 घंटे में मांगा जवाब

नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है तथा 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 27 जनवरी को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. इस चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा हैं. कुल मिलाकर 2.27 करोड़ से अधिक मतदाता पहले चरण में 10,766 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए एक और उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया है. इसके साथ ही 10 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए अब तक दो नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

शनिवार को दूसरे दिन गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके पूर्व उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी होने के पहले दिन शुक्रवार को शामली जिले के कैराना विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. चुनाव आयोग के अनुसार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में 10 फरवरी को मतदान होगा.

यह भी पढ़ें- UP Assembly Election: कोविड नियमों के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने सपा से 24 घंटे में मांगा जवाब

नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है तथा 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 27 जनवरी को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. इस चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा हैं. कुल मिलाकर 2.27 करोड़ से अधिक मतदाता पहले चरण में 10,766 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.