बोकारो: 67वीं बिहार प्रशासनिक सेवा परीक्षा में अंकिता चौधरी ने तीसरा स्थान हासिल कर बोकारो जिले के बेरमो कोयलांचल का नाम रोशन किया है. बेरमो प्रखंड के चलकरी कॉलोनी निवासी विनोद चौधरी की पुत्री अंकिता चौधरी बीपीएससी परीक्षा में चयनित हुई हैं. अंकिता के पिता विनोद चौधरी वर्तमान में धनबाद के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, जबकि अंकिता की मां सुचिता चौधरी एक गृहिणी हैं.
यह भी पढ़ें: BPSC 67th Result 2023: लोको इंस्पेक्टर की बेटी ने फहराया परचम, बिहार लोक सेवा आयोग में हासिल की 99वीं रैंक
अंकिता की प्रारंभिक शिक्षा बेरमो के बोकारो थर्मल स्थित कार्मेल स्कूल से हुई. वहीं बोकारो स्टील सिटी से इंटरमीडिएट करने के बाद एग्रीकल्चर और एमबीए की डिग्री प्राप्त कर गोल्ड मेडल से सम्मानित हुई थी. पिता विनोद चौधरी ने बताया कि अंकिता बचपन से ही पढ़ाई में काफी लगनशील थी. वहीं अंकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार के सभी सदस्यों को दिया है. इस संबंध में अंकिता चौधरी ने कहा कि उन्होंने पहले प्रयास में ही यह परीक्षा पास कर ली है. अभी और ऊंचाइयां छूनी बाकी हैं.
अपनी सफलता के बारे में अंकिता ने कहा कि वह लगातार 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी, उन्होंने कहीं कोचिंग नहीं ली, हां सोशल मीडिया से उन्होंने थोड़ी मदद जरूर ली. इस सफलता के पीछे अंकिता का मानना है कि सबसे पहले अनुशासन जरूरी है, तभी हम कुछ कर सकते हैं. उन्होंने परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से कहा कि अगर वे शांत मन से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें तो उन्हें किसी भी परीक्षा में सफलता मिल सकती है.
लोगों की सेवा करना मुख्य लक्ष्य: अंकिता ने कहा कि मैंने सेवा की भावना को ध्यान में रखते हुए अपनी पढ़ाई का लक्ष्य रखा है. मैं कृषि और महिला कल्याण के लिए काम करूंगी. जनता की सेवा ही मेरी मूल भावना होगी. जनता को उचित न्याय दिलाने का प्रयास करूंगी.
अंकिता की इस सफलता से उनके माता-पिता तो खुश हैं ही. इसके साथ ही आसपास के लोग भी अंकिता के घर बधाई देने पहुंच रहे हैं. पूरे इलाके में अंकिता की सफलता की खुशी मनाई जा रही है.