ETV Bharat / bharat

44 घंटे बाद चंपावत सदर एसडीएम अनिल चन्याल का चला पता, डीएम को फोन करके कहा जल्द लौटूंगा - डिप्टेश्वर महादेव मंदिर

उत्तराखंड के चंपावत के लापता एसडीएम अनिल चन्याल का 44 घंटे बाद पता चल गया है. चन्याल ने चंपावत के डीएम से फोन पर बात की है. एसडीएम अनिल चन्याल ने जल्द लौट आने की बात कही है. हालांकि डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी से फोन पर हुई बात में एसडीएम सदर अनिल चन्याल ने अपनी लोकेशन का खुलासा नहीं किया है.

SDM Anil Chanyal
एसडीएम अनिल चन्याल
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 1:20 PM IST

चंपावतः सदर एसडीएम अनिल चन्याल संदेहास्पद परिस्थितियों में लापता हो गए थे. वो सरकारी गाड़ी और मोबाइल भी घर पर छोड़ गए. 44 घंटे पहले तक उनका निजी नंबर बंद आ रहा था. सूचना पाकर कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी और एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा से फोन पर भी बात की थी. एसडीएम सदर अनिल चन्याल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस उनकी तलाश में जुट हुई है. आखिरकार आज 44 घंटे बाद चंपावत सदर एसडीएम अनिल चन्याल ने डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी से फोन पर बात की तो प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

सोमवार को मिली लापता होने की सूचनाः सोमवार सुबह जब स्टाफ ड्यूटी पर जाने से पहले एसडीएम सदर को लेने घर पहुंचे तो अनिल चन्याल सरकारी आवास पर मौजूद नहीं थे. बीते दो दिनों से वो अवकाश पर थे. उनके रसोइए ने पुलिस को सूचित किया. रसोइए ने पुलिस को बताया कि अनिल चन्याल अपना एक नोट छोड़कर गए हैं, जिसमें लिखा है कि उनके सरकारी फोन को आपदा प्रबंधन विभाग को दे दिया जाए क्योंकि ये उनकी प्रॉपर्टी है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने डीएम चंपावत को सर्विलांस की मदद लेने एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एसडीएम सदर अनिल चन्याल की तलाश में पुलिस की टीमें बना दी गई हैं, जो उनकी तलाश कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः चंपावत SDM सदर हुए लापता! मोबाइल ऑफ, तलाश में जुटी पुलिस

शिमला के आसपास मिली लोकेशन: सदर एसडीएम अनिल चन्याल की लोकेशन हिमाचल प्रदेश के शिमला में मिली है. एसडीएम को आखिरी बार चंपावत के डिप्टेश्वर महादेव मंदिर में देखा गया था. इसके बाद से उनको किसी ने नहीं देखा था. डिप्टेश्वर मंदिर गौड़ी मोटर मार्ग पर स्थित है.

डिप्टेश्वर महादेव मंदिर में होती है काल सर्प योग पूजा: चंपावत का डिप्टेश्वर महादेव मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. इस मंदिर की दूर-दूर तक मान्यता है. इस मंदिर में काल सर्प योग दोष दूर करने के लिए पूजा की जाती है. इसके लिए लोग दूसरे राज्यों से भी डिप्टेश्वर महादेव मंदिर पहुंचते हैं.

स्वास्थ्य खराब होना बताया जा रहा है कारण: सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक लापता एसडीएम अनिल कुमार चन्याल की जनपद के आला अधिकारियों से बात हुई है. जिससे यह ज्ञात हुआ है कि उन्हें स्वास्थ्य खराब होने पर उपचार हेतु आकस्मिक रूप से जाना पड़ा था. जिस कारण से वह पूर्व सूचना नहीं दे पाए. वह सकुशल हैं और अपना उपचार करवा रहे हैं. वहीं लापता एसडीएम अभी कहां हैं और उनको क्या तकलीफ हुई है, इस बारे में आला अधिकारी अभी कैमरे पर बोलने से बच रहे हैं.

चंपावतः सदर एसडीएम अनिल चन्याल संदेहास्पद परिस्थितियों में लापता हो गए थे. वो सरकारी गाड़ी और मोबाइल भी घर पर छोड़ गए. 44 घंटे पहले तक उनका निजी नंबर बंद आ रहा था. सूचना पाकर कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी और एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा से फोन पर भी बात की थी. एसडीएम सदर अनिल चन्याल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस उनकी तलाश में जुट हुई है. आखिरकार आज 44 घंटे बाद चंपावत सदर एसडीएम अनिल चन्याल ने डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी से फोन पर बात की तो प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

सोमवार को मिली लापता होने की सूचनाः सोमवार सुबह जब स्टाफ ड्यूटी पर जाने से पहले एसडीएम सदर को लेने घर पहुंचे तो अनिल चन्याल सरकारी आवास पर मौजूद नहीं थे. बीते दो दिनों से वो अवकाश पर थे. उनके रसोइए ने पुलिस को सूचित किया. रसोइए ने पुलिस को बताया कि अनिल चन्याल अपना एक नोट छोड़कर गए हैं, जिसमें लिखा है कि उनके सरकारी फोन को आपदा प्रबंधन विभाग को दे दिया जाए क्योंकि ये उनकी प्रॉपर्टी है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने डीएम चंपावत को सर्विलांस की मदद लेने एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एसडीएम सदर अनिल चन्याल की तलाश में पुलिस की टीमें बना दी गई हैं, जो उनकी तलाश कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः चंपावत SDM सदर हुए लापता! मोबाइल ऑफ, तलाश में जुटी पुलिस

शिमला के आसपास मिली लोकेशन: सदर एसडीएम अनिल चन्याल की लोकेशन हिमाचल प्रदेश के शिमला में मिली है. एसडीएम को आखिरी बार चंपावत के डिप्टेश्वर महादेव मंदिर में देखा गया था. इसके बाद से उनको किसी ने नहीं देखा था. डिप्टेश्वर मंदिर गौड़ी मोटर मार्ग पर स्थित है.

डिप्टेश्वर महादेव मंदिर में होती है काल सर्प योग पूजा: चंपावत का डिप्टेश्वर महादेव मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. इस मंदिर की दूर-दूर तक मान्यता है. इस मंदिर में काल सर्प योग दोष दूर करने के लिए पूजा की जाती है. इसके लिए लोग दूसरे राज्यों से भी डिप्टेश्वर महादेव मंदिर पहुंचते हैं.

स्वास्थ्य खराब होना बताया जा रहा है कारण: सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक लापता एसडीएम अनिल कुमार चन्याल की जनपद के आला अधिकारियों से बात हुई है. जिससे यह ज्ञात हुआ है कि उन्हें स्वास्थ्य खराब होने पर उपचार हेतु आकस्मिक रूप से जाना पड़ा था. जिस कारण से वह पूर्व सूचना नहीं दे पाए. वह सकुशल हैं और अपना उपचार करवा रहे हैं. वहीं लापता एसडीएम अभी कहां हैं और उनको क्या तकलीफ हुई है, इस बारे में आला अधिकारी अभी कैमरे पर बोलने से बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.