नई दिल्ली : लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को 2024 के चुनाव साथ लड़ने का ऑफर दिया था. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के बयान पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उन्हें पागल तक कह डाला.
गौरतलब है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा से लड़ने वाले वाले राजनीतिक दलों को साथ चलना चाहिए. उन्होंने कहा था कांग्रेस अपनी विश्वसनीयता खो रही है और विपक्ष कांग्रेस पर निर्भर नहीं रह सकता है. अगर कांग्रेस चाहे तो हम सब मिलकर (2024 का आम चुनाव) लड़ सकते हैं.
ममता के इस बयान से नाराज कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पागल आदमी को जवाब देना ठीक नहीं है. उन्होंने पार्टी की स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि पूरे भारत में कांग्रेस के 700 विधायक हैं. क्या दीदी के पास इतने विधायक हैं? कांग्रेस के पास विपक्ष के कुल वोट शेयर का 20 प्रतिशत है. क्या यह ममता बनर्जी के पास है?
उन्होंने ममता बनर्जी पर बीजेपी को सपोर्ट करने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता के कहा कि ममता बनर्जी बीजेपी की एजेंट है और उसे खुश करने और ऐसा कह रही है. ममता प्रासंगिक बने रहने के लिए वह इस तरह की बातें कहती हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि टीएमसी कांग्रेस के खिलाफ टिप्पणी क्यों कर रही है? अगर कांग्रेस नहीं होती तो ममता बनर्जी जैसे लोग पैदा नहीं होते. उन्हें यह याद रखना चाहिए. टीएमसी बीजेपी को खुश करने के लिए गोवा गई और कांग्रेस को हरा दिया. ममता बनर्जी ने गोवा में कांग्रेस को कमजोर किया, यह सब जानते हैं.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में ऐतिहासिक जीत के बाद से ही सीएम ममता बनर्जी 2024 लोकसभा की तैयारियों में जुटी हैं. वह बीजेपी के खिलाफ गैर कांग्रेसी मोर्चा तैयार कर रही हैं. गैर बीजेपी और गैर कांग्रेस गठबंधन बनाने के लिए वह शरद पवार, उद्भव ठाकरे, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं से मुलाकात कर चुकी हैं.
पढ़ें : यूपी विधानसभा चुनाव, वोट शेयर में सपा ने लगाई छलांग, बीएसपी के वोटर खिसके