अमरावती : आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के मछलीपट्टनम स्थित अस्पताल में इलाज करा रही एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ लापता हो गई. उसके पति आनंद ने पुलिस में शिकायत की थी कि वह कल शाम से गायब है. सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात लोग मां और बच्चों को एक कार में ले जाते हुए देखे गए हैं.
मछलीपट्टनम के देसाईपेट के रहने वाले आनंद की पत्नी को 21 मई को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त आनंद की मां भी थी. प्रसव के दौरान उसने एक बच्ची को जन्म दिया. उसके बाद आनंद रोजाना घर से अपने दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल में छोड़ देता था और काम खत्म करने के बाद वापस अस्पताल आकर पत्नी का हालचाल लेता था. लेकिन मंगलवार को जब वह अस्पताल पहुंचा, तब उसने मां और तीनों बच्चों को गायब पाया.
इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन और पुलिस में की गई. अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरे में इसकी जांच करायी तो पता चला कि कुछ अज्ञात लोग मां और बच्चों को अपने साथ एक कार में ले गए. सीसीटीवी फुटेज में मां के साथ नवजात के अलावा दो अन्य बच्चे भी थे. पुलिस इस घटना को लेकर मंगलवार की शाम को मामला दर्ज कर ली है और जांच कर रही है.