ETV Bharat / bharat

लोन एप कंपनी के दबाव में युवक ने की खुदकुशी - suicide due to loan app representatives torture

आंध्र प्रदेश के एक युवक ने एप के जरिए लोन देने वालों के दबाव में खुदकुशी कर ली. आरोप है कि कर्ज देने वाली कंपनी के प्रतिनिधि उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे (suicide due to loan app representatives torture).

ggg
ggg
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 7:13 PM IST

राजामहेंद्रवरम: पढ़ाई के लिए एप के जरिए लोन लेने वाले युवक ने कंपनी के कर्मचारियों के दबाव से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि लोन एप कंपनी के कर्मचारियों ने उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित किया. मॉर्फिंग कर उसकी न्यूड तस्वीर उसके परिचितों को भेजी. गंभीर मानसिक प्रताड़ना के चलते उसने जान दे दी.

युवक की पहचान गोदावरी जिले के कडियम मंडल के कोना सतीश (28) के रूप में हुई है. पुलिस और पीड़ितों के अनुसार... पूर्वी गोदावरी जिले के कडियम मंडल के कोना सतीश (28) ने स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर ली थी. उसके पिता फूल बेचते हैं जबकि मां गृहिणी है. उसने आगे की पढ़ाई के लिए लोन एप के जरिए कर्ज लिया था. कंपनी के कर्मचारियों ने उस पर पैसे लौटाने का बहुत दबाव डाला. उसकी तस्वीर की जगह न्यूड फोटो लगाकर कई अन्य लोगों को व्हाट्सएप कर दी. इसके बाद से वह तनाव में था. 24 जून को वह घर से निकला और भीमावरम के पास ट्रेन कटकर जान दे दी.

अगले दिन घटना सामने आई. दूसरी ओर सतीश के परिवार के सदस्यों को 26 तारीख से कर्ज चुकाने के मैसेज आ रहे हैं. सतीश की न्यूड फोटो भी भेजी जा रही है. आरोप है कि कर्ज नहीं चुकाने पर परिवार के सदस्यों की फोटो सभी को भेजने की धमकी भी दी जा रही है. पीड़ित परिवार ने काडियम पुलिस से संपर्क किया. सीआई रामबाबू ने कहा कि एक शिकायत मिली है और इसकी जांच की जाएगी.

राजामहेंद्रवरम: पढ़ाई के लिए एप के जरिए लोन लेने वाले युवक ने कंपनी के कर्मचारियों के दबाव से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि लोन एप कंपनी के कर्मचारियों ने उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित किया. मॉर्फिंग कर उसकी न्यूड तस्वीर उसके परिचितों को भेजी. गंभीर मानसिक प्रताड़ना के चलते उसने जान दे दी.

युवक की पहचान गोदावरी जिले के कडियम मंडल के कोना सतीश (28) के रूप में हुई है. पुलिस और पीड़ितों के अनुसार... पूर्वी गोदावरी जिले के कडियम मंडल के कोना सतीश (28) ने स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर ली थी. उसके पिता फूल बेचते हैं जबकि मां गृहिणी है. उसने आगे की पढ़ाई के लिए लोन एप के जरिए कर्ज लिया था. कंपनी के कर्मचारियों ने उस पर पैसे लौटाने का बहुत दबाव डाला. उसकी तस्वीर की जगह न्यूड फोटो लगाकर कई अन्य लोगों को व्हाट्सएप कर दी. इसके बाद से वह तनाव में था. 24 जून को वह घर से निकला और भीमावरम के पास ट्रेन कटकर जान दे दी.

अगले दिन घटना सामने आई. दूसरी ओर सतीश के परिवार के सदस्यों को 26 तारीख से कर्ज चुकाने के मैसेज आ रहे हैं. सतीश की न्यूड फोटो भी भेजी जा रही है. आरोप है कि कर्ज नहीं चुकाने पर परिवार के सदस्यों की फोटो सभी को भेजने की धमकी भी दी जा रही है. पीड़ित परिवार ने काडियम पुलिस से संपर्क किया. सीआई रामबाबू ने कहा कि एक शिकायत मिली है और इसकी जांच की जाएगी.

पढ़ें- चीनी लोन एप का जाल, बिना सहमति रकम भेजकर लौटाने का दबाव बना रहे

पढ़ें- आंध्र में ठिकाना बना रहीं चाइनीज लोन एप कंपनियां, LOAN लेने वाले रहें सतर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.