अमरावती : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में बुधवार को चार महिला खेतिहर मजदूरों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हाे गए. इस बारे में अनंतपुर के एसपी फकीरप्पा कागिनेल्ली ने बताया कि बोम्मनहाल मंडल के दरगाह होन्नूर गांव में खेत में कई महिलाएं खेत पर काम के लिए गई थीं. ये सभी जब ट्रैक्टर से घर आ रही थीं तभी हाईटेंशन बिजली का तार टूट गया औऱ ट्रैक्टर के ऊपर आकर गिर गया. इसकी वजह से तार की चपेट में आने से चार महिलाओं ने तुरंत ही दम तोड़ दिया.
वहीं कुछ अन्य घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को बेल्लारी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि घटना के बाद बिजली विभाग ने इलाके की बिजली आपूर्ति ठप कर दी थी. पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें - झारखंड में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत