ETV Bharat / bharat

Anantnag Encounter : कर्नल, मेजर और डीएसपी की शहादत का लिया बदला, दो आतंकी ढेर

अनंतनाग मुठभेड़ में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर के जवानों ने कर्नल, मेजर और डीएसपी की शहादत का बदला ले लिया है. ऑपरेशन के सातवें दिन उजेर खान समेत दो आतंकियों के शव बरामद किए गए हैं.

Anantnag Encounter
अनंतनाग एनकाउंटर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 6:26 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 6:52 PM IST

एक रिपोर्ट

अनंतनाग : भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के जांबाजों ने कश्मीर के अनंतनाग जिले के गडूल कोकरनाग के जंगलों में मंगलवार को सात दिनों से चल रहे कोकरनाग ऑपरेशन को खत्म करने के साथ ही कर्नल, मेजर और डीएसपी की शहादत का बदला ले लिया है. ऑपरेशन में आतंकवादी उजैर खान समेत दो आतंकी मारे गए हैं. हालांकि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जाता है कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को मारने के लिए इजरायल निर्मित आधुनिक उपकरणों के अलावा मोर्टार, ग्रेनेड लॉन्चर, मशीन गन आदि का इस्तेमाल किया.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम को सेना के एक जवान का शव बरामद किया. यह जवान पिछले 6 दिनों से लापता था. वहीं सेना के जवान की पहचान प्रदीप सिंह के रूप में हुई है, जो सेना की 19 आरआर का जवान था. सूत्रों के मुताबिक सेना को एक जला हुआ शव भी बरामद हुआ है, जिसकी पहचान की जा रही है. 13 सितंबर को शुरू हुए इस ऑपरेशन की शुरुआत में डीएसपी हुमायूं भट, कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धौंचक शहीद हो गए थे. रविवार को एहतियात के तौर पर पॉश करेरी इलाके तक सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है ताकि फंसे हुए आतंकियों को रोका जा सके.

देखें वीडियो

बता दें कि सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के गडूल कोकेरनाग जंगल क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ की स्थिति की समीक्षा की थी. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर विजय कुमार और अन्य अधिकारी ऑपरेशन पर बारीकी से नजर रख रहे थे. ज्ञात हो कि गडूल क्षेत्र एक जंगली क्षेत्र है जो घने जंगलों से घिरा एक ऊंची पहाड़ी की तलहटी में स्थित है.

सूत्रों के मुताबिक, उसी पहाड़ी पर आतंकवादियों ने अपना ठिकाना बना रखा था. फिलहाल सेना फिलहाल इसी पहाड़ी पर फोकस कर रही है. इस ऑपरेशन में सेना की अतिरिक्त टुकड़ियों को बुलाने के साथ ही पर्वतारोही बल की भी मदद मांगी गई थी. वहीं आतंकवादियों पर नजर रखने और उनका पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलिकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया गया.

ये भी पढ़ें - Anantnag Encounter: लश्कर का कमांडर उजैर खान एनकाउंटर में ढेर, एक अन्य आतंकी भी मारा गया

एक रिपोर्ट

अनंतनाग : भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के जांबाजों ने कश्मीर के अनंतनाग जिले के गडूल कोकरनाग के जंगलों में मंगलवार को सात दिनों से चल रहे कोकरनाग ऑपरेशन को खत्म करने के साथ ही कर्नल, मेजर और डीएसपी की शहादत का बदला ले लिया है. ऑपरेशन में आतंकवादी उजैर खान समेत दो आतंकी मारे गए हैं. हालांकि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जाता है कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को मारने के लिए इजरायल निर्मित आधुनिक उपकरणों के अलावा मोर्टार, ग्रेनेड लॉन्चर, मशीन गन आदि का इस्तेमाल किया.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम को सेना के एक जवान का शव बरामद किया. यह जवान पिछले 6 दिनों से लापता था. वहीं सेना के जवान की पहचान प्रदीप सिंह के रूप में हुई है, जो सेना की 19 आरआर का जवान था. सूत्रों के मुताबिक सेना को एक जला हुआ शव भी बरामद हुआ है, जिसकी पहचान की जा रही है. 13 सितंबर को शुरू हुए इस ऑपरेशन की शुरुआत में डीएसपी हुमायूं भट, कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धौंचक शहीद हो गए थे. रविवार को एहतियात के तौर पर पॉश करेरी इलाके तक सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है ताकि फंसे हुए आतंकियों को रोका जा सके.

देखें वीडियो

बता दें कि सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के गडूल कोकेरनाग जंगल क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ की स्थिति की समीक्षा की थी. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कश्मीर विजय कुमार और अन्य अधिकारी ऑपरेशन पर बारीकी से नजर रख रहे थे. ज्ञात हो कि गडूल क्षेत्र एक जंगली क्षेत्र है जो घने जंगलों से घिरा एक ऊंची पहाड़ी की तलहटी में स्थित है.

सूत्रों के मुताबिक, उसी पहाड़ी पर आतंकवादियों ने अपना ठिकाना बना रखा था. फिलहाल सेना फिलहाल इसी पहाड़ी पर फोकस कर रही है. इस ऑपरेशन में सेना की अतिरिक्त टुकड़ियों को बुलाने के साथ ही पर्वतारोही बल की भी मदद मांगी गई थी. वहीं आतंकवादियों पर नजर रखने और उनका पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलिकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया गया.

ये भी पढ़ें - Anantnag Encounter: लश्कर का कमांडर उजैर खान एनकाउंटर में ढेर, एक अन्य आतंकी भी मारा गया

Last Updated : Sep 19, 2023, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.