ठाणेः महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. वहीं, कोविड से मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए अपने भी साथ नहीं दे रहे हैं.. ऐसी विकट स्थिति में मृतकों के दाह संस्कार से लेकर अन्य कार्य करने की जिम्मेदारी ठाणे जिले के गैर सरकारी संगठन 'वी फॉर यू' ने उठाई है.
संस्था के प्रमुख किरण नाक्ती ने बताया जिन कोरोना मरीजों की मौत हो जाती है और उनके परिजन शव लेने से मना कर देते हैं, उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था हमारी संस्था करती है.
पढ़ेंः महाराष्ट्र में सैनिटाइजर की फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
उन्होंने कहा कि शवों की ऐसी हालत देखी नहीं जाती, इसी वजह से हमने निश्चय किया कि वे इन शवों की अंत्येष्टि से लेकर अस्थि विसर्जन तक सारे कार्य संपन्न कराएंगे.
बता दें, नाक्ती ने कोरोना काल में अब तक अनेक वृद्धों को खाना खिलाना, कोरोना के मरीजों को एम्बुलेंस सेवा और दवाइयां उपलब्ध करायी है. अब उन्होंने कोरोना से मृत लोगों के अंतिम कार्य करने का जिम्मा लिया है.