श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के लखनपुर में पुलिस ने एक अफगानी किशोर को गिरफ्तार किया है. अफगानी किशोर की पहचान 17 वर्षीय अब्दुल रहमानी के रूप में हुई है. पुलिस ने रहमानी को पासपोर्ट और वीजा के साथ कोविड-19 परीक्षण केंद्र के पास से पकड़ा है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि अफगानी नागरिक के पास जम्मू-कश्मीर का कोई पासपोर्ट और वीजा नहीं था. हालांकि वह जुलाई में भारत आया था. उसका भाई जोकि अफगानी सेना का सिपाही है, गोली लगने के बाद वह घायल हो गया था, उसका इलाज दिल्ली के आरआर अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी में यह बात सामने आई है कि पकड़ा गया अफगानी युवक अटेंडेंट के तौर पर भाई के साथ था. परंतु अब वह दिल्ली से कश्मीर के लिए निकला है. पूछताछ में सामने आया है कि वह वह कश्मीर से अफगानिस्तान जाना चाहता था. फिलहाल पुलिस युवक को लखनपुर पुलिस स्टेशन ले गई है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि अब्दुल को दिल्ली से आने वाली एक अंतरराज्यीय बस से गिरफ्तार किया गया. बता दें कि लखनपुर जम्मू-कश्मीर-पंजाब सीमा पर स्थित जम्मू और कश्मीर का प्रवेश द्वार है.
पढ़ेंः पछतावा है कि मेरी पार्टी ने पंचायत चुनाव नहीं लड़ा : फारूक अब्दुल्ला