नई दिल्ली: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां देशभर में तलाश रही हैं. उसका दिल्ली का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. यह फुटेज 21 मार्च का है. वीडियो डाबड़ी के साई चौक का है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें दिखने वाला व्यक्ति अमृतपाल सिंह है. हालांकि, ETV भारत इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के अमृतपाल सिंह होने की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो में अमृतपाल सिंह मास्क लगाए सड़क से गुजरता दिख रहा है. पैदल चल रहे व्यक्ति के सिर पर पगड़ी नहीं दिख रही है. उसके लंबे-लंबे खुले बाल दिख रहे हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि वह दिल्ली के रास्ते नेपाल पहुंच गया है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो गई है.
भारत विरोधी गतिविधि में शामिल है अमृतपाल: आईएसआई और विदेश में बैठे खालिस्तानी समर्थकों की शह पर अमृतपाल भारत विरोधी एजेंडा चला रहा था. वह पहले दुबई में नौकरी करता था, लेकिन आईएसआई के संपर्क में आने के बाद वह नौकरी छोड़कर भारत आ गया और खालिस्तान के लिए अपना एजेंडा चलाने लगा.
इसे भी पढ़ें: नेपाल सीमा पर लगे भगोड़े अमृतपाल सिंह के पोस्टर, पुलिस और एसएसबी अलर्ट
इससे पहले पटियाला में स्पॉट किया गया था अमृतपाल: बता दें, 20 मार्च को अमृतपाल को पंजाब के पटियाला में देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृतपाल को पटियाला रोड स्थित गुरुद्वारा सहर निवारण साहिब के पास स्पॉट किया गया था. अमृतपाल ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था, ताकि उसकी पहचान न हो सके. फोटो में नजर आ रहा है कि अमृतपाल एक हाथ में काला बैग लिए हुए हैं. इसके साथ ही पपलप्रीत भी ब्लैक जींस पैंट में नजर आ रहा है. पपलप्रीत ने भी अपना रूप बदल लिया है और खुली दाढ़ी की जगह दाढ़ी बांध रखी है.
इसे भी पढ़ें: Best Public Transport Service में दिल्ली दुनिया भर में 35वें पायदान पर, सीएम ने कहा- जल्द टॉप टेन में होंगे