ETV Bharat / bharat

उमेश कोल्हे हत्याकांड : मुख्य आरोपी ने सांसद नवनीत राणा के समर्थन में किए थे कई पोस्ट - अमरावती उमेश कोल्हे हत्याकांड

महाराष्ट्र में दवा कारोबारी उमेश कोल्हे की हत्या (Amravati Umesh Kolhe Murder Case) के मामले में सात लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने कोल्हे की आत्मा की शांति के लिए हनुमान चालीसा पाठ किया. उधर, चौंकाने वाली बात सामने आई है कि मुख्य आरोपी इरफान खान सांसद नवनीत राणा का समर्थक है, जिसने उनकी जीत समेत कई मौकों पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

Amravati Umesh Kolhe Murder Case
उमेश कोल्हे हत्याकांड
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 10:31 PM IST

अमरावती : दवा कारोबारी उमेश कोल्हे की 21 जुलाई को हत्या कर दी गई थी. सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट अपलोड किए जाने के बाद कोल्हे की हत्या कर दी गई थी. उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच एनआईए कर रही है. इस मामले में अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

अमरावती में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने पर कुल तीन लोगों को धमकी दी गई है. इनमें से एक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पता चला है कि शिकायतकर्ता के घर में छह लोगों ने रेकी की थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने पर धमकी मिलने के बाद शख्स की पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. उस व्यक्ति को अब 24 घंटे पुलिस सुरक्षा दी गई. उनकी दुकान के साथ-साथ घर पर भी चौबीसों घंटे पुलिस सुरक्षा रहेगी.

हनुमान चालीसा पाठ : कोल्हे की आत्मा की शांति के लिए सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने कोल्हे के परिवार के साथ लोकमान्य कॉलोनी क्षेत्र के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस अवसर पर कोल्हे परिवार के सदस्यों के साथ युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद थे. उधर, इस मामले में कोल्हे के भाई महेश कोल्हे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है कि 'मेरे भाई की हत्या को इवेंट मत बनाओ.'

पोस्ट
पोस्ट

इरफान ने दी थी नवनीत राणा को जीत पर बधाई : उमेश कोल्हे हत्याकांड के मुख्य आरोपी इरफान खान की पहचान सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के विशेष कार्यकर्ता के रूप में हुई है. उसने अपने फेसबुक पेज पर लोकसभा चुनाव में सांसद नवनीत राणा के प्रचार के कई पोस्ट के साथ-साथ उनकी जीत पर बधाई देने वाले विभिन्न पोस्ट भी शेयर किए हैं.

पढ़ें- अमरावती केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड : NIA की कस्टडी में सातों आरोपी

अमरावती : दवा कारोबारी उमेश कोल्हे की 21 जुलाई को हत्या कर दी गई थी. सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट अपलोड किए जाने के बाद कोल्हे की हत्या कर दी गई थी. उमेश कोल्हे हत्याकांड की जांच एनआईए कर रही है. इस मामले में अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

अमरावती में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने पर कुल तीन लोगों को धमकी दी गई है. इनमें से एक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पता चला है कि शिकायतकर्ता के घर में छह लोगों ने रेकी की थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर करने पर धमकी मिलने के बाद शख्स की पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. उस व्यक्ति को अब 24 घंटे पुलिस सुरक्षा दी गई. उनकी दुकान के साथ-साथ घर पर भी चौबीसों घंटे पुलिस सुरक्षा रहेगी.

हनुमान चालीसा पाठ : कोल्हे की आत्मा की शांति के लिए सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा ने कोल्हे के परिवार के साथ लोकमान्य कॉलोनी क्षेत्र के हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस अवसर पर कोल्हे परिवार के सदस्यों के साथ युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद थे. उधर, इस मामले में कोल्हे के भाई महेश कोल्हे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है कि 'मेरे भाई की हत्या को इवेंट मत बनाओ.'

पोस्ट
पोस्ट

इरफान ने दी थी नवनीत राणा को जीत पर बधाई : उमेश कोल्हे हत्याकांड के मुख्य आरोपी इरफान खान की पहचान सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के विशेष कार्यकर्ता के रूप में हुई है. उसने अपने फेसबुक पेज पर लोकसभा चुनाव में सांसद नवनीत राणा के प्रचार के कई पोस्ट के साथ-साथ उनकी जीत पर बधाई देने वाले विभिन्न पोस्ट भी शेयर किए हैं.

पढ़ें- अमरावती केमिस्ट उमेश कोल्हे हत्याकांड : NIA की कस्टडी में सातों आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.