ETV Bharat / bharat

अमित शाह 23 जून को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 2:37 PM IST

केंद्रीय मंत्री अमित शाह शुक्रवार (23 जून) से जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान शाह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. जिसमें अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों का जायजा शामिल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 से 24 जून को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह जम्मू और श्रीनगर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया शाह शुक्रवार सुबह जम्मू में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विचारक और भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित करने के साथ जम्मू-कश्मीर के दौरे की शुरुआत करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद शाह सांबा में केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की आधारशिला रखेंगे. वह शहर में कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. सूत्रों के अनुसार, दोपहर में शाह श्रीनगर रवाना होंगे, जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के लिए राज भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सूत्रों ने बताया कि शाम को गृह मंत्री शहर में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित 'वितस्ता' उत्सव में शिरकत करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को शाह राष्ट्रीय राजधानी लौटने से पहले श्रीनगर में 'बलिदान स्तंभ' की आधारशिला रखेंगे.

इस दौरान शाह आगामी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी. बताया जा रहा है कि यह बैठक शुक्रवार को होगी, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अगले दिन गुफा मंदिर के दर्शन करने वाले हैं. वहीं, अमित शाह शनिवार को तीर्थयात्रियों के ठहरने और सुरक्षा के लिए की गई तैयारियों का जायजा भी करेंगे. साथ ही बालटाल आधार शिविर का दौरा करेंगे.

जानकारी मिल रही है कि अपनी इस यात्रा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात करेंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में गुज्जर, बकरवलसंड और पहाड़ी समुदायों के लोग शामिल होंगे. बता दें कि इस वीवीआईपी दौरे को देखते हुए सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

(इनपुट-एजेंसी)

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 से 24 जून को जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह जम्मू और श्रीनगर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया शाह शुक्रवार सुबह जम्मू में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विचारक और भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित करने के साथ जम्मू-कश्मीर के दौरे की शुरुआत करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद शाह सांबा में केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की आधारशिला रखेंगे. वह शहर में कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. सूत्रों के अनुसार, दोपहर में शाह श्रीनगर रवाना होंगे, जहां वह विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के लिए राज भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सूत्रों ने बताया कि शाम को गृह मंत्री शहर में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित 'वितस्ता' उत्सव में शिरकत करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को शाह राष्ट्रीय राजधानी लौटने से पहले श्रीनगर में 'बलिदान स्तंभ' की आधारशिला रखेंगे.

इस दौरान शाह आगामी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होगी. बताया जा रहा है कि यह बैठक शुक्रवार को होगी, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अगले दिन गुफा मंदिर के दर्शन करने वाले हैं. वहीं, अमित शाह शनिवार को तीर्थयात्रियों के ठहरने और सुरक्षा के लिए की गई तैयारियों का जायजा भी करेंगे. साथ ही बालटाल आधार शिविर का दौरा करेंगे.

जानकारी मिल रही है कि अपनी इस यात्रा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह राजनीतिक दलों और नागरिक समाज के प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात करेंगे. इस प्रतिनिधिमंडल में गुज्जर, बकरवलसंड और पहाड़ी समुदायों के लोग शामिल होंगे. बता दें कि इस वीवीआईपी दौरे को देखते हुए सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

(इनपुट-एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.