दुर्ग: विधानसभा चुनाव 2023 से ठीक पहले बीजेपी ने भी मिशन छत्तीसगढ़ के लिए चुनावी शंखनाद कर दिया है. दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जहां कार्यकर्ताओं में जोश भरा और छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ के लोगों से वादाखिलाफी करने का आरोप भी लगाया और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान भी किया. आतंकवाद पर केंद्र के रुख और पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात करते हुए अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में रोजगार और शराबबंदी का भी मुद्दा उठाया.
शराबबंदी और रोजगार पर ये बोले अमित शाह: दुर्ग में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि "भूपेश बघेल की सरकार वादाखिलाफी करने वाली सरकार है. इन्होंने शराबबंदी की घोषणा की थी और शराब की होम डिलीवरी करने लगी. 10 लाख नौकरी देने का वादा किया, लेकिन युवाओं को नौकरी नहीं दी. बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया लेकिन नहीं दिया. बुजुर्ग माताओं को वृद्धा पेंशन अब समय पर नहीं पहुंच रहा. प्रदेश पर 1.5 लाख करोड़ का कर्ज भी इस सरकार ने कर दिया है."
अमित शाह ने सरकार बनाने की किया दावा: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर लगातार हमला करते हुए अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं और उलब्धियां लेकर जनता के बीच जाने का आह्वान किया. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने का दावा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि "जनसभा में उमड़ी भीड़ से साफ है कि भूपेश जी के शासन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है."
इन नेताओं ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत: रायपुर एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया. नेताओं से मुलाकात के बाद अमित शाह बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से भिलाई पहुंचे. भिलाई पहुंचने के बाद शाह सबसे पहले पंडवानी गायिका और पद्मश्री सम्मान से सम्मानित उषा बारले से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री के साथ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी मौजूद रहे.