नई दिल्ली : उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. अब तक यहां 52 लोगों की मौत हो चुकी है. स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंच गए हैं.. देहरादून में वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे.
बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हुई मौतों पर दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट किया, 'उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा के कारण लोगों की जान जाने से व्यथित हूं. घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें, प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य जारी है. मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.'
बता दें, राज्य में बीते दो दिनों में हुई अतिवृष्टि में अब तक 52 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं, अभी भी कई क्षेत्रों में लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार शाम को आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी के क्षतिग्रस्त गोला पुल का निरीक्षण किया. साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की.
डीजीपी अशोक कुमार बारिश के मद्देनजर सीएम के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि गढ़वाल में स्थिति लगभग नियंत्रण में है, मार्गों को फिर से खोल दिया गया है और बुधवार से 'चार धाम यात्रा' फिर से शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें- भारी बारिश-लैंडस्लाइड से उत्तराखंड बेहाल, 85 सड़कें बंद