नई दिल्ली: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू कांग्रेस और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि साल 2024 में बीजेपी अपनी ताकत दिखाएगी. तो वहीं, भारत को G-20 की अध्यक्षता मिलने का श्रेय पीएम मोदी को दिया है.
इंटरव्यू में शाह ने कहा कि भारत के मतदाता 2024 में 'भाजपा के प्रमुख विपक्ष' का फैसला करेंगे. उन्होंने इस महीने के चुनावों (त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड) में भाजपा के प्रदर्शन पर भी भरोसा जताया है. शाह ने यह भी कहा कि भाजपा अगले साल आम चुनाव भी जीतेगी, क्योंकि पार्टी के पास कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है.
शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत के लोग उनके समर्थन में एकजुट हैं. शाह ने विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का उपयोग करने वाले दावों पर विपक्ष को फटकार लगाई. उन्होंने पीएम और अडानी वित्तीय संकट के बारे में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर भी बात की.
ये भी पढ़ें- Shah on renaming cities: शहरों के मुगल नामों को बदलने पर बोले शाह, 'सोच-समझकर कर रहे फैसला'
पीएम मोदी को दिया G-20 का श्रेय: अमित शाह ने कहा कि अगर पीएम मोदी के समय में G-20 का नेतृत्व भारत को मिला है, तो इसका श्रेय पीएम मोदी को मिलना चाहिए. क्यों न मिले?...अगर प्रोडक्ट अच्छा है तो उसे गाजे बाजे के साथ मार्केट करना ही चाहिए.
शाह ने जी-20 की अध्यक्षता के दौरान 32 औद्योगिक और सेवा क्षेत्रों में लगभग 200 बैठकों का भी जिक्र किया. गृह मंत्री ने बैठकों के लिए मोदी को श्रेय देते हुए कहा, 'जिस तरह से प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम आयोजित किया..पूरी दुनिया आश्चर्य से देख रही है. अन्य देश चार-पांच शहरों के बाहर जी-20 बैठकें नहीं ले पाए हैं, लेकिन हमने हर राज्य को मौका दिया है...'
शाह ने जम्मू और कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने पर भी बात की. उन्होंने संकेत दिया कि क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति में सुधार के बावजूद इसमें कुछ और समय लग सकता है. शाह ने सुझाव दिया कि यह (अब) केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के बाद हो सकता है. उन्होंने इसके लिए कोई तारीख नहीं बताई, यह कहते हुए कि चुनाव आयोग इस पर विचार करेगा.