ETV Bharat / bharat

Amit Shah Kerala visit : शाह ने केरल में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका, भ्रष्टाचार को लेकर विजयन पर साधा निशाना - विजयन पर साधा निशाना

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सरकार पर निशाना साधा. शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार मुद्दे पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन चुप्पी क्यों साधे हैं.

Amit Shah Kerala visit
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 8:44 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 8:55 PM IST

त्रिशूर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 'लाइफ मिशन' परियोजना में कथित भ्रष्टाचार को लेकर रविवार को केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सरकार पर निशाना साधा और राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मामले पर चुप्पी तोड़ने का आग्रह किया.

  • A Congress leader told that they will dig the grave of our beloved leader PM Modi. I want to tell Rahul Gandhi that the more you try to disgrace him, the more lotus will bloom in the nation: Amit Shah, Home Minister & BJP leader pic.twitter.com/XvQjiVcapM

    — ANI (@ANI) March 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाह ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक रैली को संबोधित करते हुए यह आरोप भी लगाया कि सोने की तस्करी से जुड़े कथित घोटाले पर वामपंथी चुप्पी साधे हुए हैं और कहा कि उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता को जवाब देने के लिए मजबूर किया जाएगा.

शाह ने कहा, 'वामपंथी 'लाइफ मिशन' भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया. मैं मुख्यमंत्री से इस मामले पर लोगों को जवाब देने का आग्रह करता हूं.'

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ सरकार की कार्रवाई का उल्लेख करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि संगठन को देश में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है और इस तरह केरल को हिंसा से छुटकारा पाने में मदद मिली है. उन्होंने कहा, 'इस कदम का कांग्रेस या वामपंथियों ने स्वागत नहीं किया.'

अगले वर्ष के लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में एक तरह से भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए शाह ने एक रैली में कहा कि केरल के लोगों ने कांग्रेस और वामपंथियों को लंबे समय तक राज्य में शासन करने का मौका दिया.

शाह ने कहा, 'वामपंथियों को दुनिया ने खारिज कर दिया है और देश ने कांग्रेस पार्टी को खारिज कर दिया है...केरल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलाव लाने के लिए उत्सुक है.'

पढ़ें- CISF Raising Day In Hyderabad: शाह ने कहा- आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की मोदी सरकार की नीति जारी रहेगी

(पीटीआई-भाषा)

त्रिशूर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 'लाइफ मिशन' परियोजना में कथित भ्रष्टाचार को लेकर रविवार को केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सरकार पर निशाना साधा और राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मामले पर चुप्पी तोड़ने का आग्रह किया.

  • A Congress leader told that they will dig the grave of our beloved leader PM Modi. I want to tell Rahul Gandhi that the more you try to disgrace him, the more lotus will bloom in the nation: Amit Shah, Home Minister & BJP leader pic.twitter.com/XvQjiVcapM

    — ANI (@ANI) March 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शाह ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक रैली को संबोधित करते हुए यह आरोप भी लगाया कि सोने की तस्करी से जुड़े कथित घोटाले पर वामपंथी चुप्पी साधे हुए हैं और कहा कि उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता को जवाब देने के लिए मजबूर किया जाएगा.

शाह ने कहा, 'वामपंथी 'लाइफ मिशन' भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया. मैं मुख्यमंत्री से इस मामले पर लोगों को जवाब देने का आग्रह करता हूं.'

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ सरकार की कार्रवाई का उल्लेख करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि संगठन को देश में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है और इस तरह केरल को हिंसा से छुटकारा पाने में मदद मिली है. उन्होंने कहा, 'इस कदम का कांग्रेस या वामपंथियों ने स्वागत नहीं किया.'

अगले वर्ष के लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में एक तरह से भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए शाह ने एक रैली में कहा कि केरल के लोगों ने कांग्रेस और वामपंथियों को लंबे समय तक राज्य में शासन करने का मौका दिया.

शाह ने कहा, 'वामपंथियों को दुनिया ने खारिज कर दिया है और देश ने कांग्रेस पार्टी को खारिज कर दिया है...केरल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलाव लाने के लिए उत्सुक है.'

पढ़ें- CISF Raising Day In Hyderabad: शाह ने कहा- आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की मोदी सरकार की नीति जारी रहेगी

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 12, 2023, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.