त्रिशूर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 'लाइफ मिशन' परियोजना में कथित भ्रष्टाचार को लेकर रविवार को केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सरकार पर निशाना साधा और राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मामले पर चुप्पी तोड़ने का आग्रह किया.
-
A Congress leader told that they will dig the grave of our beloved leader PM Modi. I want to tell Rahul Gandhi that the more you try to disgrace him, the more lotus will bloom in the nation: Amit Shah, Home Minister & BJP leader pic.twitter.com/XvQjiVcapM
— ANI (@ANI) March 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A Congress leader told that they will dig the grave of our beloved leader PM Modi. I want to tell Rahul Gandhi that the more you try to disgrace him, the more lotus will bloom in the nation: Amit Shah, Home Minister & BJP leader pic.twitter.com/XvQjiVcapM
— ANI (@ANI) March 12, 2023A Congress leader told that they will dig the grave of our beloved leader PM Modi. I want to tell Rahul Gandhi that the more you try to disgrace him, the more lotus will bloom in the nation: Amit Shah, Home Minister & BJP leader pic.twitter.com/XvQjiVcapM
— ANI (@ANI) March 12, 2023
शाह ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक रैली को संबोधित करते हुए यह आरोप भी लगाया कि सोने की तस्करी से जुड़े कथित घोटाले पर वामपंथी चुप्पी साधे हुए हैं और कहा कि उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता को जवाब देने के लिए मजबूर किया जाएगा.
शाह ने कहा, 'वामपंथी 'लाइफ मिशन' भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया. मैं मुख्यमंत्री से इस मामले पर लोगों को जवाब देने का आग्रह करता हूं.'
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ सरकार की कार्रवाई का उल्लेख करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि संगठन को देश में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है और इस तरह केरल को हिंसा से छुटकारा पाने में मदद मिली है. उन्होंने कहा, 'इस कदम का कांग्रेस या वामपंथियों ने स्वागत नहीं किया.'
अगले वर्ष के लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में एक तरह से भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए शाह ने एक रैली में कहा कि केरल के लोगों ने कांग्रेस और वामपंथियों को लंबे समय तक राज्य में शासन करने का मौका दिया.
शाह ने कहा, 'वामपंथियों को दुनिया ने खारिज कर दिया है और देश ने कांग्रेस पार्टी को खारिज कर दिया है...केरल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदलाव लाने के लिए उत्सुक है.'
(पीटीआई-भाषा)