ETV Bharat / bharat

Amit Shah : अमित शाह ने बताया 2024 में कितनी सीटें जीतेगी भाजपा

गृह मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा फिर से सरकार जिताएगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.

amit Shah
गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 6:41 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 8:37 PM IST

गुवाहाटी/डिब्रूगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतकर केंद्र में फिर से सरकार बनाएगी. शाह ने जोर देकर कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. असम के डिब्रूगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने विश्वास जताया कि भाजपा राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से कम से कम 12 पर विजयी होगी. उनके अनुसार, पार्टी पूरे पूर्वोत्तर में बड़ी जीत हासिल करने के लिए तैयार है, जिसके पास लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं.

  • #WATCH | Arunachal Pradesh: Union Home Minister Amit Shah paid tribute to the soldiers who lost their lives in the line of duty during the 1962 war, at Walong War Memorial pic.twitter.com/V30VTe2b4A

    — ANI (@ANI) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा, 'पूर्वोत्तर को कभी कांग्रेस का एक गढ़ माना जाता था, लेकिन राहुल गांधी की (भारत जोड़ो) यात्रा के बावजूद पार्टी क्षेत्र के तीन राज्यों में हुए हालिया विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही.'

हाल में मेघालय,त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा चुनाव हुए थे. भाजपा ने त्रिपुरा में सरकार बनाई और अन्य दो राज्यों में गठबंधन साझेदार के रूप में सत्ता में आई.

शाह ने असम के लोगों का शुक्रिया अदा किया. भाजपा को जनादेश देने वाला पूर्वोत्तर का यह पहला राज्य है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान की गई उनकी विवादास्पद टिप्पणियों की ओर इशारा करते हुए शाह ने कहा, 'उन्होंने(राहुल ने) विदेशी धरती से भारत का अपमान किया. यदि वह ऐसा करना जारी रखेंगे, तो कांग्रेस का न केवल पूर्वोत्तर से, बल्कि पूरे देश से सफाया हो जाएगा.' शाह पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश से यहां पहुंचे हैं.

उन्होंने '...कब्र खुदेगी' टिप्पणी पर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने का कोई कारण नहीं है क्योंकि प्रत्येक भारतीय उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहा है. वे (कांग्रेस) हमारे प्रधानमंत्री की जितनी निंदा करेंगे, उतना ही ज्यादा कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) खिलेगा.' शाह ने कहा कि विवादास्पद सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम,1958 या आफस्पा को असम के 70 प्रतिशत इलाकों से हटा लिया गया है, जबकि बोडोलैंड और कार्बी आंगलोंग इलाके शांतिपूर्ण हैं तथा पड़ोसी राज्यों के साथ राज्य के सीमा विवाद का समाधान किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, 'पहले, असम को आंदोलन और आतंकवाद के लिए जाना जाता था, लेकिन अब शांति है और लोग बिहू संगीत की धुन पर नृत्य कर रहे हैं.' उन्होंने गुवाहाटी में 14 अप्रैल को आयोजित किये जाने वाले एक कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए यह कहा. प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी वाले इस कार्यक्रम में 11,000 से अधिक नर्तक-नर्तकी भाग लेंगे.

गृह मंत्री ने कहा कि असम में भाजपा सरकार ने 12 मेडिकल कॉलेज स्थापित किये हैं तथा 12 और प्रक्रिया में हैं, जबकि प्रधानमंत्री रोंगाली बिहू के अवसर पर राज्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे.

शाह ने कहा, 'केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के तहत भाजपा की डबल इंजन सरकार, और असम में सर्बानंद सोनोवाल तथा बाद में हिमंत विश्व शर्मा ने राज्य को विकास, शांति और सुरक्षा के पथ पर अग्रसर किया.' शाह बाद में, डिब्रूगढ़ हवाई अड्डा से एक उड़ान के जरिये दिल्ली रवाना हो गये.

ये भी पढ़ें : Shah in Arunachalpradesh : अरुणाचल जाकर शाह ने चीन को दिया जवाब, 'सूई भर भी जमीन नहीं ले सकता कोई'

(पीटीआई-भाषा)

गुवाहाटी/डिब्रूगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतकर केंद्र में फिर से सरकार बनाएगी. शाह ने जोर देकर कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. असम के डिब्रूगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने विश्वास जताया कि भाजपा राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से कम से कम 12 पर विजयी होगी. उनके अनुसार, पार्टी पूरे पूर्वोत्तर में बड़ी जीत हासिल करने के लिए तैयार है, जिसके पास लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं.

  • #WATCH | Arunachal Pradesh: Union Home Minister Amit Shah paid tribute to the soldiers who lost their lives in the line of duty during the 1962 war, at Walong War Memorial pic.twitter.com/V30VTe2b4A

    — ANI (@ANI) April 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा, 'पूर्वोत्तर को कभी कांग्रेस का एक गढ़ माना जाता था, लेकिन राहुल गांधी की (भारत जोड़ो) यात्रा के बावजूद पार्टी क्षेत्र के तीन राज्यों में हुए हालिया विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही.'

हाल में मेघालय,त्रिपुरा और नगालैंड में विधानसभा चुनाव हुए थे. भाजपा ने त्रिपुरा में सरकार बनाई और अन्य दो राज्यों में गठबंधन साझेदार के रूप में सत्ता में आई.

शाह ने असम के लोगों का शुक्रिया अदा किया. भाजपा को जनादेश देने वाला पूर्वोत्तर का यह पहला राज्य है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान की गई उनकी विवादास्पद टिप्पणियों की ओर इशारा करते हुए शाह ने कहा, 'उन्होंने(राहुल ने) विदेशी धरती से भारत का अपमान किया. यदि वह ऐसा करना जारी रखेंगे, तो कांग्रेस का न केवल पूर्वोत्तर से, बल्कि पूरे देश से सफाया हो जाएगा.' शाह पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश से यहां पहुंचे हैं.

उन्होंने '...कब्र खुदेगी' टिप्पणी पर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने का कोई कारण नहीं है क्योंकि प्रत्येक भारतीय उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहा है. वे (कांग्रेस) हमारे प्रधानमंत्री की जितनी निंदा करेंगे, उतना ही ज्यादा कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) खिलेगा.' शाह ने कहा कि विवादास्पद सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) अधिनियम,1958 या आफस्पा को असम के 70 प्रतिशत इलाकों से हटा लिया गया है, जबकि बोडोलैंड और कार्बी आंगलोंग इलाके शांतिपूर्ण हैं तथा पड़ोसी राज्यों के साथ राज्य के सीमा विवाद का समाधान किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, 'पहले, असम को आंदोलन और आतंकवाद के लिए जाना जाता था, लेकिन अब शांति है और लोग बिहू संगीत की धुन पर नृत्य कर रहे हैं.' उन्होंने गुवाहाटी में 14 अप्रैल को आयोजित किये जाने वाले एक कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए यह कहा. प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी वाले इस कार्यक्रम में 11,000 से अधिक नर्तक-नर्तकी भाग लेंगे.

गृह मंत्री ने कहा कि असम में भाजपा सरकार ने 12 मेडिकल कॉलेज स्थापित किये हैं तथा 12 और प्रक्रिया में हैं, जबकि प्रधानमंत्री रोंगाली बिहू के अवसर पर राज्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे.

शाह ने कहा, 'केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के तहत भाजपा की डबल इंजन सरकार, और असम में सर्बानंद सोनोवाल तथा बाद में हिमंत विश्व शर्मा ने राज्य को विकास, शांति और सुरक्षा के पथ पर अग्रसर किया.' शाह बाद में, डिब्रूगढ़ हवाई अड्डा से एक उड़ान के जरिये दिल्ली रवाना हो गये.

ये भी पढ़ें : Shah in Arunachalpradesh : अरुणाचल जाकर शाह ने चीन को दिया जवाब, 'सूई भर भी जमीन नहीं ले सकता कोई'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 11, 2023, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.