ETV Bharat / bharat

दंड प्रक्रिया शिनाख्त विधेयक 2022 को लोक सभा से मंजूरी, गृह मंत्री का आश्वासन, विजन SMART पुलिसिंग - बंदी शिनाख्त अधिनियम 1920

दंड प्रक्रिया शिनाख्त विधेयक 2022 पर चर्चा के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कानून बनाने का एकमात्र मकसद दोष सिद्धि की दर को बेहतर बनाना है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विजन के मुताबिक पुलिस को SMART बनाना है. स्मार्ट का अर्थ बताते हुए शाह ने कहा, पुलिस को सख्त लेकिन संवेदनशील होना चाहिए. शाह ने कहा कि बदलते दौर में तकनीक के बढ़ते प्रयोग के कारण पुलिस और जांच एजेंसियों को आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस और प्रशिक्षित भी होना चाहिए. इसी मकसद से यह कानून बनाने की पहल की जा रही है. शाह के जवाब के बाद विधेयक ध्वनिमत से लोक सभा से पारित हो गया.

amit shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 8:10 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि दंड प्रक्रिया (शिनाख्त) विधेयक, 2022 का एकमात्र उद्देश्य कन्विक्शन रेट बेहतर बनाना है. शाह ने कहा, पुलिस और जांच एजेंसियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं देना केंद्र सरकार का दायित्व है. उन्होंने कहा कि इतनी शंकाएं क्यों की जा रही हैं, यह समझ से परे है. शाह ने आश्वस्त किया कि देश की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए केंद्र सरकार कानूनों में सुधार कर रही है. उन्होंने गुजरात में बनाई गई फॉरेसिंक साइंस इंस्टीट्यूट का जिक्र कर कहा कि मोदी ने मुख्यमंंत्री रहते हुए अहम फैसले लिए, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई. उन्होंने कहा, पुलिस को थर्ड डिग्री का सहारा न लेना पड़े, इसलिए यह कानून बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बंदी शिनाख्त अधिनियम 1920 के स्थान पर दूसरा कानून बनाना समय की मांग है.

शाह ने कहा कि देश में समस्याओं की कमी नहीं है, लेकिन क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में सुधार के मकसद से कई चरणों में सुधार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनवरी 2022 तक 16390 पुलिस स्टेशन में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (Crime and Criminal Tracking Network and Systems-सीसीटीएनएस) लागू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी इसी आधार पर दर्ज किया जा रहा है. शाह ने कहा, गृह मंत्रालय राज्यों को एडवाइजरी भेजती है. उन्होंने कहा कि पुलिस राज्य का विषय है, लेकिन केंद्र सरकार मदद करती है. शाह के जवाब के बाद विधेयक ध्वनिमत से लोक सभा से पारित हो गया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दंड प्रक्रिया (शिनाख्त) विधेयक, 2022 पर चर्चा का जवाब दिया

कानून के पीछे SMART पुलिसिंग का लक्ष्य : अपने जवाब के दौरान शाह ने बताया कि विधेयक में डायरेक्टर ऑफ प्रॉसिक्यूशन का प्रस्ताव दिया गया है. उन्होंने कहा कि ई-एफआईआर जैसी व्यवस्था के कारण हालात बेहतर हुए हैं. उन्होंने कहा कि थानों में किस तरीके के अपराध ज्यादा रिपोर्ट हो रहे हैं, पुलिसकर्मियों को कैसी ट्रेनिंग चाहिए, इन पहलुओं पर भी सरकार काम कर रही है. क्रिमिनल प्रोसीजर आइडेंटिफिकेशन बिल 2022 पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि इस विधेयक का एकमात्र उद्देश्य SMART पुलिसिंग का लक्ष्य हासिल करना है.

बेहतर दोष सिद्धि दर हासिल करना है लक्ष्य : उन्होंने बताया पीएम मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर की पुलिस के सामने स्मार्ट पुलिसिंग का कॉन्सेप्ट रखा. इसका अर्थ बताते हुए शाह ने कहा, S (Strict but Sensitive- सख्त लेकिन संवेदनशील); M (Modern and Mobile- मॉडर्न और मोबाइल); A (Alert and Accountable- चौकन्ना और जवाबदेह); R (Reliable and Responsive- भरोसेमंद और प्रतिक्रियात्मक); T (Techno-savy and Trained- आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस और प्रशिक्षित) पुलिस होने से बेहतर दोष सिद्धि दर हासिल की जा सकेगी.

इससे पहले क्रिमिनल प्रोसीजर आइडेंटिफिकेशन बिल 2022 पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विष्णु दयाल राम ने कहा कि हमें इस विधेयक को राजनीति के चश्मे से ऊपर उठकर देखना चाहिए. 102 साल पुराने कानून में संशोधन किया गया है ताकि आधुनिक तकनीक के आधार पर अपराध के मामले में गिरफ्तार लोगों का विभिन्न प्रकार का ब्यौरा एकत्र करने की व्यवस्था हो. बता दें कि वीडी राम झारखंड में पुलिस महानिदेशक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें- लोक सभा में क्रिमिनल प्रोसीजर आइडेंटिफिकेशन बिल 2022 पर चर्चा, गृह मंत्री का दावा- प्रभावी बनेगी दोष सिद्धि

इससे पहले चर्चा के दौरान बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब ने कहा कि इस सदन ने डेटा की निजता एवं सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है. डेटा संग्रह की व्यवस्था डेटा संरक्षण कानून आने के बाद होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि चिंता इस बात को लेकर है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और लोगों की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने की जरूरत होती है. इस विधेयक में इस संतुलन की कमी दिखाई देती है.

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि दंड प्रक्रिया (शिनाख्त) विधेयक, 2022 का एकमात्र उद्देश्य कन्विक्शन रेट बेहतर बनाना है. शाह ने कहा, पुलिस और जांच एजेंसियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं देना केंद्र सरकार का दायित्व है. उन्होंने कहा कि इतनी शंकाएं क्यों की जा रही हैं, यह समझ से परे है. शाह ने आश्वस्त किया कि देश की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए केंद्र सरकार कानूनों में सुधार कर रही है. उन्होंने गुजरात में बनाई गई फॉरेसिंक साइंस इंस्टीट्यूट का जिक्र कर कहा कि मोदी ने मुख्यमंंत्री रहते हुए अहम फैसले लिए, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हुई. उन्होंने कहा, पुलिस को थर्ड डिग्री का सहारा न लेना पड़े, इसलिए यह कानून बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बंदी शिनाख्त अधिनियम 1920 के स्थान पर दूसरा कानून बनाना समय की मांग है.

शाह ने कहा कि देश में समस्याओं की कमी नहीं है, लेकिन क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में सुधार के मकसद से कई चरणों में सुधार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनवरी 2022 तक 16390 पुलिस स्टेशन में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (Crime and Criminal Tracking Network and Systems-सीसीटीएनएस) लागू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी इसी आधार पर दर्ज किया जा रहा है. शाह ने कहा, गृह मंत्रालय राज्यों को एडवाइजरी भेजती है. उन्होंने कहा कि पुलिस राज्य का विषय है, लेकिन केंद्र सरकार मदद करती है. शाह के जवाब के बाद विधेयक ध्वनिमत से लोक सभा से पारित हो गया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दंड प्रक्रिया (शिनाख्त) विधेयक, 2022 पर चर्चा का जवाब दिया

कानून के पीछे SMART पुलिसिंग का लक्ष्य : अपने जवाब के दौरान शाह ने बताया कि विधेयक में डायरेक्टर ऑफ प्रॉसिक्यूशन का प्रस्ताव दिया गया है. उन्होंने कहा कि ई-एफआईआर जैसी व्यवस्था के कारण हालात बेहतर हुए हैं. उन्होंने कहा कि थानों में किस तरीके के अपराध ज्यादा रिपोर्ट हो रहे हैं, पुलिसकर्मियों को कैसी ट्रेनिंग चाहिए, इन पहलुओं पर भी सरकार काम कर रही है. क्रिमिनल प्रोसीजर आइडेंटिफिकेशन बिल 2022 पर चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि इस विधेयक का एकमात्र उद्देश्य SMART पुलिसिंग का लक्ष्य हासिल करना है.

बेहतर दोष सिद्धि दर हासिल करना है लक्ष्य : उन्होंने बताया पीएम मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर की पुलिस के सामने स्मार्ट पुलिसिंग का कॉन्सेप्ट रखा. इसका अर्थ बताते हुए शाह ने कहा, S (Strict but Sensitive- सख्त लेकिन संवेदनशील); M (Modern and Mobile- मॉडर्न और मोबाइल); A (Alert and Accountable- चौकन्ना और जवाबदेह); R (Reliable and Responsive- भरोसेमंद और प्रतिक्रियात्मक); T (Techno-savy and Trained- आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस और प्रशिक्षित) पुलिस होने से बेहतर दोष सिद्धि दर हासिल की जा सकेगी.

इससे पहले क्रिमिनल प्रोसीजर आइडेंटिफिकेशन बिल 2022 पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विष्णु दयाल राम ने कहा कि हमें इस विधेयक को राजनीति के चश्मे से ऊपर उठकर देखना चाहिए. 102 साल पुराने कानून में संशोधन किया गया है ताकि आधुनिक तकनीक के आधार पर अपराध के मामले में गिरफ्तार लोगों का विभिन्न प्रकार का ब्यौरा एकत्र करने की व्यवस्था हो. बता दें कि वीडी राम झारखंड में पुलिस महानिदेशक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें- लोक सभा में क्रिमिनल प्रोसीजर आइडेंटिफिकेशन बिल 2022 पर चर्चा, गृह मंत्री का दावा- प्रभावी बनेगी दोष सिद्धि

इससे पहले चर्चा के दौरान बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब ने कहा कि इस सदन ने डेटा की निजता एवं सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है. डेटा संग्रह की व्यवस्था डेटा संरक्षण कानून आने के बाद होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि चिंता इस बात को लेकर है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई और लोगों की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने की जरूरत होती है. इस विधेयक में इस संतुलन की कमी दिखाई देती है.

Last Updated : Apr 4, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.