नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार को अहमदाबाद के सारंगपुर स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान शाह का पूरा परिवार उनके साथ था. सलंगपुर हनुमान मंदिर में विशेष दर्शन के बाद उन्होंने यहां भोजनालय का उद्घाटन किया. हनुमान जयंती का मौके पर मंदिर में काफी भीड़ थी. हालांकि, शाह की उपस्थिति के कारण आम लोगों के लिए मंदिर में दर्शन रोक दिया गया था.
इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि पहले कहा जाता था कि कश्मीर से धारा 370 हटेगी तो खून की नदियां बहेंगी. लेकिन क्या हुआ. अब सब जगह शांति है. उन्होंने कहा कि धारा 370 को हटाकर भाजपा सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. अब काशी विश्वनाथ में काशी कॉरिडोर भी बनकर तैयार हो गया है. राम मंदिर बनेगा तो दंगे होंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि यह कितना अच्छा संयोग है कि हनुमान जयंती और भाजपा का स्थापना दिवस दोनों एक ही दिन में पड़ा है.
-
સાળંગપુર ધામ (ગુજરાત) ખાતે શ્રી હનુમાન જન્મોત્સવ પ્રસંગે શ્રી કષ્ટભંજન દેવ મંદિર દ્વારા બજરંગબલીજીની 54 ફૂટની પ્રતિમાના અનાવરણ તેમજ શ્રી કષ્ટભંજન દેવ ભોજનાલયના ઉદ્ધાટન કાર્યક્રમથી લાઈવ... https://t.co/Q5C9G4QIDK
— Amit Shah (@AmitShah) April 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">સાળંગપુર ધામ (ગુજરાત) ખાતે શ્રી હનુમાન જન્મોત્સવ પ્રસંગે શ્રી કષ્ટભંજન દેવ મંદિર દ્વારા બજરંગબલીજીની 54 ફૂટની પ્રતિમાના અનાવરણ તેમજ શ્રી કષ્ટભંજન દેવ ભોજનાલયના ઉદ્ધાટન કાર્યક્રમથી લાઈવ... https://t.co/Q5C9G4QIDK
— Amit Shah (@AmitShah) April 6, 2023સાળંગપુર ધામ (ગુજરાત) ખાતે શ્રી હનુમાન જન્મોત્સવ પ્રસંગે શ્રી કષ્ટભંજન દેવ મંદિર દ્વારા બજરંગબલીજીની 54 ફૂટની પ્રતિમાના અનાવરણ તેમજ શ્રી કષ્ટભંજન દેવ ભોજનાલયના ઉદ્ધાટન કાર્યક્રમથી લાઈવ... https://t.co/Q5C9G4QIDK
— Amit Shah (@AmitShah) April 6, 2023
उन्होंने सारंगपुर स्थित हनुमान मंदिर के बारे में कहा, "जब भी मैं यहां आता हूं तो मुझे एक नई ऊर्जा और शांति का अनुभव होता है. यहां 55 करोड़ की लागत से प्रदेश का सबसे बड़ा भोजनालय तैयार किया गया है. इसमें कुल सात प्रमुख महाखंड हैं. इस भोजनालय में एक घंटे में एक साथ 20 हजार मेहमानों का खाना तैयार हो जाएगा. इस भोजनालय में एक खास तरह की लिफ्ट भी तैयार की गई है." अमित शाह ने बताया कि यहां एक बार में 4000 श्रद्धालु बैठकर प्रसाद ग्रहण कर सकें, इसकी व्यवस्था की गई है.
उन्होंने कहा, "हनुमानजी के आशीर्वाद से भाजपा लोगों की सेवा कर रही है. भाजपा ने बड़े-बड़े तीर्थ स्थलों का विकास किया है. कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को लटकाए रखा और भटकाया. प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिमी देशों को योग के रास्ते पर लाने का काम किया है."