ETV Bharat / bharat

सौरभ गांगुली साथ डिनर करेंगे अमित शाह, दादा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज

author img

By

Published : May 5, 2022, 8:17 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर पर डिनर करने वाले हैं. इस मुलाकात के कारण यह चर्चा तेज हो गई है कि डिनर के दौरान सौरव को बीजेपी में शामिल होने का न्यौता मिल सकता है.

Amit Shah Sourav Gangul
Amit Shah Sourav Gangul

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री के पश्चिम बंगाल दौरे के साथ ही एक बार फिर क्रिकेट के दादा सौरव गांगुली के बीजेपी जॉइन की अटकलें तेज हो गई हैं. अमित शाह शुक्रवार को सौरव गांगुली से मिलने उनके निवास पर जाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वहां डिनर पर दोनों के बीच चर्चा हो सकती है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद से बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व राज्य से दूर था. अब अमित शाह दो दिन के दौरे पर बंगाल पहुंचे हैं. पश्चिम बंगाल पहुंचते ही अमित शाह ने ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ बयानों की झड़ी लगा दी. घुसपैठ और सीएए के मुद्दे पर गृहमंत्री ने सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी को निशाने पर लिया. अब संगठन में नई ऊर्जा फूंकने के लिए वह कार्यकर्ताओं और नेताओं से मीटिंग करने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस दौरान वह राज्य के कई कद्दावर सेलिब्रिटी को पार्टी में शामिल कराने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि जनता के बीच पार्टी का समर्थक वर्ग का विस्तार हो.

सौरव गांगुली से शुक्रवार को होने वाली मुलाकात को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है. बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले भी दादा पर डोरे डालती रही, मगर सौरव ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. अमित शाह के पिछले बंगाल दौरे के दौरान भी मुलाकात का कार्यक्रम तय था, मगर सौरव गांगुली की सेहत को देखते हुए इसे टाल दिया गया.

शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित होने वाले कल्चरल प्रोग्राम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली भी ओडिसी नृत्य परफॉर्म करेंगी. कार्यक्रम के बाद अमित शाह बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली के घर जा सकते हैं. चर्चा है कि अमित शाह उनके घर पर आयोजित डिनर में शामिल होंगे. गृह मंत्री के साथ राज्यसभा सांसद स्वप्न दास गुप्ता, बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

सौरव गांगुली और बीजेपी नेताओं की नजदीकी की चर्चा अक्सर होती रहती है. सौरव विधानसभा चुनाव से पहले दादा नेताजी सुभाष बोस की 125वीं जयंती पर हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ थे. इसके बाद बीजेपी के कई नेताओं के साथ उनके फोटो सार्वजनिक हुए. जब सौरव की सेहत बिगड़ी तो पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई नेताओं ने फोन कर उनकी कुशल-क्षेम पूछी थी. सौरव गांगुली अभी बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं जबकि अमित शाह के बेटे जय शाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव हैं. इस कारणों से सौरव गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा गाहे-बगाहे होती रहती है. हालांकि अभी तक सौरव ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है.

पढ़ें : पश्चिम बंगाल में बोले अमित शाह, कोरोना की लहर के बाद लागू करेंगे नागरिकता संशोधन कानून

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री के पश्चिम बंगाल दौरे के साथ ही एक बार फिर क्रिकेट के दादा सौरव गांगुली के बीजेपी जॉइन की अटकलें तेज हो गई हैं. अमित शाह शुक्रवार को सौरव गांगुली से मिलने उनके निवास पर जाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वहां डिनर पर दोनों के बीच चर्चा हो सकती है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद से बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व राज्य से दूर था. अब अमित शाह दो दिन के दौरे पर बंगाल पहुंचे हैं. पश्चिम बंगाल पहुंचते ही अमित शाह ने ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ बयानों की झड़ी लगा दी. घुसपैठ और सीएए के मुद्दे पर गृहमंत्री ने सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी को निशाने पर लिया. अब संगठन में नई ऊर्जा फूंकने के लिए वह कार्यकर्ताओं और नेताओं से मीटिंग करने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस दौरान वह राज्य के कई कद्दावर सेलिब्रिटी को पार्टी में शामिल कराने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि जनता के बीच पार्टी का समर्थक वर्ग का विस्तार हो.

सौरव गांगुली से शुक्रवार को होने वाली मुलाकात को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है. बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले भी दादा पर डोरे डालती रही, मगर सौरव ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. अमित शाह के पिछले बंगाल दौरे के दौरान भी मुलाकात का कार्यक्रम तय था, मगर सौरव गांगुली की सेहत को देखते हुए इसे टाल दिया गया.

शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित होने वाले कल्चरल प्रोग्राम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली भी ओडिसी नृत्य परफॉर्म करेंगी. कार्यक्रम के बाद अमित शाह बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली के घर जा सकते हैं. चर्चा है कि अमित शाह उनके घर पर आयोजित डिनर में शामिल होंगे. गृह मंत्री के साथ राज्यसभा सांसद स्वप्न दास गुप्ता, बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

सौरव गांगुली और बीजेपी नेताओं की नजदीकी की चर्चा अक्सर होती रहती है. सौरव विधानसभा चुनाव से पहले दादा नेताजी सुभाष बोस की 125वीं जयंती पर हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ थे. इसके बाद बीजेपी के कई नेताओं के साथ उनके फोटो सार्वजनिक हुए. जब सौरव की सेहत बिगड़ी तो पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई नेताओं ने फोन कर उनकी कुशल-क्षेम पूछी थी. सौरव गांगुली अभी बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं जबकि अमित शाह के बेटे जय शाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव हैं. इस कारणों से सौरव गांगुली के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा गाहे-बगाहे होती रहती है. हालांकि अभी तक सौरव ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया है.

पढ़ें : पश्चिम बंगाल में बोले अमित शाह, कोरोना की लहर के बाद लागू करेंगे नागरिकता संशोधन कानून

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.