पणजी : गोवा सरकार के शिक्षा विभाग (Education Department of Government of Goa) ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के स्कूलों और कॉलेजों को औपचारिक रूप से बंद कर दिया है.
औपचारिक निर्देश राज्य के शिक्षा निदेशक भूषण सवाइकर (State Education Director Bhushan Sawaikar) द्वारा तटीय राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को (Heads of all educational institutions) भेजे गए एक परिपत्र में जारी किया गया.
कक्षा आठवीं और बारहवीं से 26 जनवरी तक तत्काल प्रभाव से बंद रहेगा. कक्षा नौ से बारहवीं तक के 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों को केवल कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का पालन करके टीकाकरण के उद्देश्य से स्कूल में बुलाया जा सकता है. सर्कुलर में कहा गया है कि व्याख्यान और कक्षाएं केवल ऑनलाइन मोड पर आयोजित (Classes conducted on online mode only) की जाएंगी.
यह निर्देश मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की अध्यक्षता में गोवा सरकार के कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स द्वारा स्कूलों के साथ-साथ बंद करने की सिफारिश के कुछ दिनों बाद आया है. राज्य में कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए रात का कर्फ्यू जारी है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर, आज आ सकते हैं 10 हजार केस: सत्येंद्र जैन
मंगलवार को राज्य ने 4261 परीक्षण किए (The state has conducted 4261 tests) गए. जिनमें से 592 मामले पॉजिटिव मिले. वर्तमान में तटीय राज्य में 2,763 कोविड मामले सक्रिय हैं.