ETV Bharat / bharat

श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आने के चलते जम्मू से अमरनाथ यात्रा लगातार तीसरे दिन निलंबित - अमरनाथ यात्रा न्यूज़ टुडे

तीर्थयात्रियों की कमी की वजह से सोमवार को तीसरे दिन अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) निलंबित रही. यह तीर्थयात्रा 30 जून से शुरू हुई थी जो 11 को अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी.

Amarnath Yatra suspended for third consecutive day
अमरनाथ यात्रा लगातार तीसरे दिन निलंबित
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 5:07 PM IST

जम्मू : श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आने के कारण सोमवार को तीसरे दिन यहां भगवती नगर आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) निलंबित रही. अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 43 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा दो मार्गों से 30 जून को शुरू हुई थी और इसे रक्षाबंधन पर श्रावण पूर्णिमा के दिन 11 अगस्त को खत्म होना है. एक अधिकारी ने बताया, 'पर्याप्त श्रद्धालु न आने के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा निलंबित है...हम यात्रा खत्म होने से पहले संभवत: एक और जत्था भेज सकते हैं, लेकिन यह श्रद्धालुओं की संख्या पर निर्भर करेगा.'

देखें वीडियो

अधिकारियों ने बताया कि भगवती नगर आधार शिविर पिछले कुछ दिनों से वीरान है, जिसके कारण सामुदायिक रसोई के संचालकों ने वहां से अपना काम समेट लिया है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दो अगस्त को श्रद्धालुओं से खराब मौसम और बारिश की भविष्यवाणी के मद्देनजर पांच अगस्त से पहले गुफा मंदिर के दर्शन करने की अपील की थी. इस बीच, 11 दिवसीय बुड्ढा अमरनाथ तीर्थयात्रा पुंछ में श्री दशनामी अखाड़ा से 'छड़ी मुबारक' के रवाना होने के साथ ही 8 अगस्त को खत्म होनी है.

अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए श्रद्धालुओं के नए जत्थे में 90 महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है और अभी तक लगभग तीन लाख श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें - अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से तीर्थयात्रियों का कोई नया जत्था नहीं हुआ रवाना

जम्मू : श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आने के कारण सोमवार को तीसरे दिन यहां भगवती नगर आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) निलंबित रही. अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 43 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा दो मार्गों से 30 जून को शुरू हुई थी और इसे रक्षाबंधन पर श्रावण पूर्णिमा के दिन 11 अगस्त को खत्म होना है. एक अधिकारी ने बताया, 'पर्याप्त श्रद्धालु न आने के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा निलंबित है...हम यात्रा खत्म होने से पहले संभवत: एक और जत्था भेज सकते हैं, लेकिन यह श्रद्धालुओं की संख्या पर निर्भर करेगा.'

देखें वीडियो

अधिकारियों ने बताया कि भगवती नगर आधार शिविर पिछले कुछ दिनों से वीरान है, जिसके कारण सामुदायिक रसोई के संचालकों ने वहां से अपना काम समेट लिया है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दो अगस्त को श्रद्धालुओं से खराब मौसम और बारिश की भविष्यवाणी के मद्देनजर पांच अगस्त से पहले गुफा मंदिर के दर्शन करने की अपील की थी. इस बीच, 11 दिवसीय बुड्ढा अमरनाथ तीर्थयात्रा पुंछ में श्री दशनामी अखाड़ा से 'छड़ी मुबारक' के रवाना होने के साथ ही 8 अगस्त को खत्म होनी है.

अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए श्रद्धालुओं के नए जत्थे में 90 महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है और अभी तक लगभग तीन लाख श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें - अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से तीर्थयात्रियों का कोई नया जत्था नहीं हुआ रवाना

Last Updated : Aug 8, 2022, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.