गांदरबल : देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इस साल अमरनाथ यात्रा जून से शुरू होगी. वहीं बाबा बर्फानी का पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें बाबा का आकार काफी बड़ा दिख रहा है. अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो चुका है.
हर साल देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालु अमरनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए कश्मीर आते हैं. हालांकि, पिछले दो वर्षों के लिए यह यात्रा प्रभावित रही है. 2019 में केंद्र ने जम्मू और कश्मीर की विशेष स्थिति को 5 अगस्त को समाप्त करने से पहले यात्रा को रद्द कर दिया था.
इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो गया है. श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतीश्वर कुमार ने बताया कि इच्छुक यात्रियों को पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होगा.
हिमालय की गुफा में स्थित मंदिर में 56 दिवसीय यात्रा 28 जून को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम और बालटाल के जुड़वां मार्गों से शुरू होगी. इस यात्रा का समापन 22 अगस्त को होगा. कोरोना के संकट के बीच अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से होने पर संशय है.