ETV Bharat / bharat

कोरोना की वजह से अमरनाथ यात्रा रद्द, ऑनलाइन होंगे दर्शन - Shri Amarnath Ji Shrine Board

अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) 2021 रद्द कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इस संबंध में कहा है कि कोरोना महामारी के कारण विषम परिस्थितियां हैं, इस कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन (Baba Barfani Online Darshan) किए जा सकेंगे.

अमरनाथ यात्रा 2021 रद्द
अमरनाथ यात्रा 2021 रद्द
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 5:23 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 9:10 PM IST

नई दिल्ली : अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) इस साल आयोजित नहीं की जाएगी. जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया गया है. कश्मीर में इस बार वार्षिक अमरनाथ (Amarnath) तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू होने वाली थी.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय से किए गए ट्वीट में लिखा गया, 'कोरोना महामारी के कारण अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है. फैसला श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सदस्यों के साथ मंथन के बाद लिया गया है.'

अमरनाथ यात्रा 2021 रद्द, कोरोना महामारी बना कारण
अमरनाथ यात्रा 2021 रद्द, कोरोना महामारी बना कारण

लोगों की जान बचाना प्राथमिकता
उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया कि अमरनाथ यात्रा सांकेतिक रूप से होगी. हालांकि, पवित्र अमरनाथ गुफा में पारंपरिक और धार्मिक क्रियाएं और रस्म पहले की तरह ही जारी रहेंगे. उपराज्यपाल कार्यालय के एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि लोगों की जान बचाना महत्वपूर्ण है, ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि जनहित में इस साल की अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) आयोजित नहीं की जाएगी.

जानकारी देते संवाददाता

गौरतलब है कि भारत में तेजी से फैल रहे कोविड -19 संक्रमण को देखते हुए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Ji Shrine Board-SASB) ने गत अप्रैल माह में यात्रा के लिए पंजीकरण को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया था.

बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन
बता दें कि अमरनाथ गुफा मंदिर में इस साल की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू किया गया था. कोरोना के कारण रद्द की गई अमरनाथ यात्रा (Amarnath Pilgrimage) के बावजूद श्रद्धालु बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन (Baba Barfani Online Darshan) कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा में इस बार आ सकते हैं ज्यादा श्रद्धालु, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : सीआरपीएफ

SASB ने पंजीकरण रद्द करने के बाद कहा था, 'देश में कोविड की स्थिति को देखते हुए और सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की आवश्यकता के मद्देनजर, श्री अमरनाथजी यात्रा के लिए पंजीकरण अस्थायी रूप से निलंबित किया जा रहा है. स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है और स्थिति में सुधार होते ही इसे फिर से खोल दिया जाएगा.'

यह दूसरी बार है जब कोरोना के मद्देनजर यात्रा रद्द की गई है. पिछले साल वार्षिक अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला तत्कालीन एसएएसबी अध्यक्ष लेफ्टिनेंट गवर्नर जी सी मुर्मू ने लिया था.

बता दें कि 56 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 28 जून से दोनों मार्गों पर एक साथ शुरू होने वाली थी, जो 22 अगस्त को रक्षा बंधन पर समाप्त होती.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

नई दिल्ली : अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) इस साल आयोजित नहीं की जाएगी. जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया गया है. कश्मीर में इस बार वार्षिक अमरनाथ (Amarnath) तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू होने वाली थी.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय से किए गए ट्वीट में लिखा गया, 'कोरोना महामारी के कारण अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है. फैसला श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सदस्यों के साथ मंथन के बाद लिया गया है.'

अमरनाथ यात्रा 2021 रद्द, कोरोना महामारी बना कारण
अमरनाथ यात्रा 2021 रद्द, कोरोना महामारी बना कारण

लोगों की जान बचाना प्राथमिकता
उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया कि अमरनाथ यात्रा सांकेतिक रूप से होगी. हालांकि, पवित्र अमरनाथ गुफा में पारंपरिक और धार्मिक क्रियाएं और रस्म पहले की तरह ही जारी रहेंगे. उपराज्यपाल कार्यालय के एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि लोगों की जान बचाना महत्वपूर्ण है, ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि जनहित में इस साल की अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) आयोजित नहीं की जाएगी.

जानकारी देते संवाददाता

गौरतलब है कि भारत में तेजी से फैल रहे कोविड -19 संक्रमण को देखते हुए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Ji Shrine Board-SASB) ने गत अप्रैल माह में यात्रा के लिए पंजीकरण को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया था.

बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन
बता दें कि अमरनाथ गुफा मंदिर में इस साल की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू किया गया था. कोरोना के कारण रद्द की गई अमरनाथ यात्रा (Amarnath Pilgrimage) के बावजूद श्रद्धालु बाबा बर्फानी के ऑनलाइन दर्शन (Baba Barfani Online Darshan) कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा में इस बार आ सकते हैं ज्यादा श्रद्धालु, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : सीआरपीएफ

SASB ने पंजीकरण रद्द करने के बाद कहा था, 'देश में कोविड की स्थिति को देखते हुए और सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की आवश्यकता के मद्देनजर, श्री अमरनाथजी यात्रा के लिए पंजीकरण अस्थायी रूप से निलंबित किया जा रहा है. स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है और स्थिति में सुधार होते ही इसे फिर से खोल दिया जाएगा.'

यह दूसरी बार है जब कोरोना के मद्देनजर यात्रा रद्द की गई है. पिछले साल वार्षिक अमरनाथ यात्रा को रद्द करने का फैसला तत्कालीन एसएएसबी अध्यक्ष लेफ्टिनेंट गवर्नर जी सी मुर्मू ने लिया था.

बता दें कि 56 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 28 जून से दोनों मार्गों पर एक साथ शुरू होने वाली थी, जो 22 अगस्त को रक्षा बंधन पर समाप्त होती.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Last Updated : Jun 21, 2021, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.