ETV Bharat / bharat

आपदा में फंसीं सीएम धामी की मां, हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 8:34 PM IST

उत्तराखंड में जो आपदा आई उसकी मार हर जिले पर पड़ी. पिथौरागढ़ जिला भी इससे अछूता नहीं था. संयोग से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मां भी अपने पैतृक जिले पिथौरागढ़ गई थीं. सीएम की मां एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव हड़खोला आईं थीं. इसी बीच आपदा आ गई. मुख्यमंत्री धामी तीन दिन से लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों और पीड़ितों से मिलने में ही व्यस्त थे. उन्हें इस बात का इल्म भी शायद नहीं था कि उनकी मां भी पिथौरागढ़ में फंस गई हैं. पिथौरागढ़ में मार्ग बंद होने के कारण 3 मरीजों के साथ ही सीएम धामी की मां को भी आज हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया.

helicopter
helicopter

पिथौरागढ़ : पिछले तीन दिनों से पिथौरागढ़ जिले का शेष दुनिया से संपर्क पूरी तरह कटा हुआ है. यहां तक कि 50 से ज्यादा आंतरिक मार्ग भी भूस्खलन के चलते जगह-जगह बंद हैं. ऐसे में गंभीर मरीजों को हेलीकॉप्टर की मदद से हल्द्वानी पहुंचाया जा रहा है. आज 3 मरीजों के साथ ही सीएम धामी की मां को भी हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया.

हेलीकॉप्टर के माध्यम से आज 2 बीमार बच्चों के साथ एक गर्भवती महिला को हायर सेंटर भेजा गया. इसके अलावा मेडिकल और पुलिस की टीम को दारमा के तिदांग पहुंचाया गया. जहां चल गांव में बुग्यालों में बर्फबारी के कारण दबे 2 मृतकों का पीएम करवाया गया. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर मरीजों को हेलीकॉप्टर के जरिये रेस्क्यू किया जा रहा है.

हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

पढ़ें- उत्तराखंड : गृह मंत्री शाह ने किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- केंद्र की चेतावनी से कम हुई जन हानि

सीएम धामी की मां को भी किया गया रेस्क्यू

गुरुवार को सीएम पुष्कर धामी की मां बिशना देवी को भी हेलीकॉप्टर से ही हल्द्वानी भेजा गया. सीएम धामी की मां एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव हड़खोला आईं थीं, लेकिन रास्ते बंद होने से वापसी नहीं जा सकीं.

पिथौरागढ़ : पिछले तीन दिनों से पिथौरागढ़ जिले का शेष दुनिया से संपर्क पूरी तरह कटा हुआ है. यहां तक कि 50 से ज्यादा आंतरिक मार्ग भी भूस्खलन के चलते जगह-जगह बंद हैं. ऐसे में गंभीर मरीजों को हेलीकॉप्टर की मदद से हल्द्वानी पहुंचाया जा रहा है. आज 3 मरीजों के साथ ही सीएम धामी की मां को भी हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया.

हेलीकॉप्टर के माध्यम से आज 2 बीमार बच्चों के साथ एक गर्भवती महिला को हायर सेंटर भेजा गया. इसके अलावा मेडिकल और पुलिस की टीम को दारमा के तिदांग पहुंचाया गया. जहां चल गांव में बुग्यालों में बर्फबारी के कारण दबे 2 मृतकों का पीएम करवाया गया. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर मरीजों को हेलीकॉप्टर के जरिये रेस्क्यू किया जा रहा है.

हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

पढ़ें- उत्तराखंड : गृह मंत्री शाह ने किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- केंद्र की चेतावनी से कम हुई जन हानि

सीएम धामी की मां को भी किया गया रेस्क्यू

गुरुवार को सीएम पुष्कर धामी की मां बिशना देवी को भी हेलीकॉप्टर से ही हल्द्वानी भेजा गया. सीएम धामी की मां एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव हड़खोला आईं थीं, लेकिन रास्ते बंद होने से वापसी नहीं जा सकीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.