ETV Bharat / bharat

चुनाव में हार के डर से छापा मारते भाजपा के लोग : अखिलेश यादव

कन्नौज में हो रही इत्र कारोबारियों पर छापेमारी के विरोध में समाजवादी पार्टी अब खुलकर सामने आ गई है. जानिए इस छापेमारी को लेकर क्या बोले अखिलेश...

akhilesh yadav
अखिलेश यादव
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 4:00 PM IST

कन्नौज : कन्नौज में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, लगातार पिछले कई दिनों से पिछले महीने से यह सूचनाएं आ रही थी, कि समाजवादियों के घर या संस्थानों पर भी छापे पड़ेंगे कई बार अखबार में भी छोटी छोटी बड़ी खबरों में पढ़ने को मिलता था कि समाजवादियों के दफ्तरों मेंं छापे पड़ेंगे.

समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोगों के ऊपर छापे पड़ रहे हैं और दिल्ली से जब भी भारतीय जनता पार्टी का यूपी में कार्यक्रम होता है लगता है कि अपने साथ में इन विभागों को भी बुलाते हैं. उन्होंने कहा, ढूंढने गए थे सपा के पुष्प राज जैन को और खोज निकाला इन्होंने BJP के सहयोगी पीयूष जैन को. अब अपनी इस गलती की खींझ मिटाने के लिए इन्होंने फिर छापा मारा है. यह भाजपा के लोग नफरत फैलाने वाले लोग हैं. जहां-जहां चुनाव होता है और उन्हें लगता है कि यह हार रहे हैं वहां पर ये छापा मारते हैं. उन्हें हार का डर सताने लगी हैं, जबसे हार दिखाई दे रही है दिल्ली से न जाने कितने नेता आ गए हैं और यह नेताओं का आना रुकेगा नहीं. जैसे-जैसे भाजपा को हार का डर और हारने के करीब पहुंचेगी न जाने कितनी बड़ी संख्या में नेता आपको UP में दिखाई देंगे. केवल नेता नहीं दिखाई देंगे बल्कि इनके जो सहयोगी संगठन है इनकम टैक्स, ED, CBI जिनसे इन्होंने गठबंधन किया है. हमने तो क्षेत्रीय दलों से गठबंधन किया है लेकिन BJP ने अंदर से इन लोगों से हाथ मिला लिया है.

उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने सब सत्यानाश कर दिया. कन्नौज में कोई भी विकास का बड़ा काम नहीं किया है. अगर कन्नौज में विकास का कोई बड़ा काम किया है तो कोई हमें बताएं? यह भारतीय जनता पार्टी के लोग नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले यह सौहार्द की सुगंध को कैसे पसंद करेंगे? जानबूझकर यह लोग सपा को तो बदनाम करना ही चाहते हैं लेकिन दुख बात ये है कि लखनऊ से लेकर दिल्ली वाले तक कन्नौज जिसका इतिहास सुगंध और इत्र का है इसी से इसकी पहचान दुनिया में है उसको बदनाम करने में लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा, हम पहले दिन से कह रहे हैं जिस जगह पहले छापा मारा इन्होंने, उससे समाजवादी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं है. जिस पर छापा पड़ा पहली बार, उससे BJP और BJP के लोगों का संबंध है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बताए इतने बड़े पैमाने पर रुपया कैसे निकला? जिस BJP ने बताया कि नोटबंदी के बाद कालाधन नहीं आएगा, GST लागू हो जाने से व्यापार का सरलीकरण होगा इससे व्यापार अच्छा हो सकेगा. क्या हुआ?

कन्नौज की अपनी पहचान इत्र से है

कन्नौज समाजवादियों से जुड़ा हुआ क्षेत्र रहा है, यहां का अगर इतिहास उठा कर देखेंगे यहां पर भाईचारे और सौहार्द का इतिहास रहा है. कन्नौज में इत्र कोई आज से नहीं बन रहा है बहुत वर्षों से यहां इत्र बन रहा है. कन्नौज की अपनी पहचान इत्र की राजधानी के रूप में है, यह सुगंध की राजधानी है. यह इत्र का कारोबार मुख्य और बड़ा कारोबार है, काफी बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी और रोजगार देता है, यहां एक परफ्यूमरी पार्क लाया गया था.

उन्होंने कहा, BJP वालों ने कॉउ मिल्क प्लांट का सत्यानाश कर दिया है. इंजीनियरिंग कॉलेज जैसा बना था, वैसे का वैसा ही आज पड़ा हुआ है. पैरामेडिकल यहां पर शुरू होना चाहिए था लखनऊ में और जगह बड़े-बड़े शहरों में जिस तरह से बिल्डिंग में बनती है उस तरह का पैरामेडिकल है उसका काम भी ठप कर दिया. कार्डियोलॉजी का डिपार्टमेंट था वह ठप कर दिया. कैंसर का प्राइमरी इलाज हो जाए वह भी बंद कर दिया. मेडिकल कॉलेज में जो ऑक्सीजन प्लांट लगना था, वह नहीं लगाया. जो सड़कें सपा सरकार में बन रही थी उनको भी अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं, ना काली नदी पर नया पुल, ना गंगा पर कोई पुल बनाया है, ना स्टेडियम जो समाजवादियों ने दिया था वह स्टेडियम भी नही बन पाया. मंडियां बनी थी, मंडी अभी भी वैसे की वैसी ही पड़ी हुई हैं चुनाव आ गया है, इसलिए सिर्फ उसकी पुताई कर दी है. हमारे सपेरों के लिए एक 'स्नेक चार्मर्स विलेज' बनना था जितना सपा ने काम किया वही रुक गया.

अखिलेश यादव ने कहा, मैं इन बातों को इसलिए बता रहा हूं पहले दिन से यहां के लोगों ने देखा है कन्नौज के साथ किस तरह से व्यवहार हुआ है. कन्नौज के साथ जो पॉलिटिकली व्यवहार हुआ वह मैंने आज सामने रखा है.

बता दें कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बाद डीजीजीआई टीम ने आज इत्र व्यापारी सपा एमएसली पुष्पराज जैन के यहां पर छापेमारी की है. पुष्पराज जैन सपा MLC हैं और अखिलेश के करीब माने जाते हैं. अखिलेश यादव ने समाजवादी परफ्यूम लॉन्च किया था, जो पुष्पराज जैन की कंपनी ने बनाया था.

पढ़ें :- सपा MLC व इत्र व्यापारी पुष्पराज जैन के घर छापा

छापे के विरोध में समाजवादी पार्टी अब खुलकर सामने आ गई है. यूपी में चल रही टैक्स छापेमारी को लेकर समाजवादी पार्टी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्यवाही करनी शुरू कर दी. भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है, जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है! जब ये बात साबित हो गयी कि पीयूष जैन भाजपाई है और पम्पी जैन सपाई है और भाजपाई पीयूष जैन के घर करोड़ों रुपया कैश मिला है लेकिन सपा MLC पम्पी जैन पाक साफ हैं तो भाजपा ने आज पम्पी जैन के यहां भी छापेमारी करके अपनी बौखलाहट और खिसियाहट को दर्शाया है, जनता जवाब देगी और करारा जवाब देगी.

कन्नौज : कन्नौज में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, लगातार पिछले कई दिनों से पिछले महीने से यह सूचनाएं आ रही थी, कि समाजवादियों के घर या संस्थानों पर भी छापे पड़ेंगे कई बार अखबार में भी छोटी छोटी बड़ी खबरों में पढ़ने को मिलता था कि समाजवादियों के दफ्तरों मेंं छापे पड़ेंगे.

समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोगों के ऊपर छापे पड़ रहे हैं और दिल्ली से जब भी भारतीय जनता पार्टी का यूपी में कार्यक्रम होता है लगता है कि अपने साथ में इन विभागों को भी बुलाते हैं. उन्होंने कहा, ढूंढने गए थे सपा के पुष्प राज जैन को और खोज निकाला इन्होंने BJP के सहयोगी पीयूष जैन को. अब अपनी इस गलती की खींझ मिटाने के लिए इन्होंने फिर छापा मारा है. यह भाजपा के लोग नफरत फैलाने वाले लोग हैं. जहां-जहां चुनाव होता है और उन्हें लगता है कि यह हार रहे हैं वहां पर ये छापा मारते हैं. उन्हें हार का डर सताने लगी हैं, जबसे हार दिखाई दे रही है दिल्ली से न जाने कितने नेता आ गए हैं और यह नेताओं का आना रुकेगा नहीं. जैसे-जैसे भाजपा को हार का डर और हारने के करीब पहुंचेगी न जाने कितनी बड़ी संख्या में नेता आपको UP में दिखाई देंगे. केवल नेता नहीं दिखाई देंगे बल्कि इनके जो सहयोगी संगठन है इनकम टैक्स, ED, CBI जिनसे इन्होंने गठबंधन किया है. हमने तो क्षेत्रीय दलों से गठबंधन किया है लेकिन BJP ने अंदर से इन लोगों से हाथ मिला लिया है.

उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने सब सत्यानाश कर दिया. कन्नौज में कोई भी विकास का बड़ा काम नहीं किया है. अगर कन्नौज में विकास का कोई बड़ा काम किया है तो कोई हमें बताएं? यह भारतीय जनता पार्टी के लोग नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले यह सौहार्द की सुगंध को कैसे पसंद करेंगे? जानबूझकर यह लोग सपा को तो बदनाम करना ही चाहते हैं लेकिन दुख बात ये है कि लखनऊ से लेकर दिल्ली वाले तक कन्नौज जिसका इतिहास सुगंध और इत्र का है इसी से इसकी पहचान दुनिया में है उसको बदनाम करने में लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा, हम पहले दिन से कह रहे हैं जिस जगह पहले छापा मारा इन्होंने, उससे समाजवादी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं है. जिस पर छापा पड़ा पहली बार, उससे BJP और BJP के लोगों का संबंध है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बताए इतने बड़े पैमाने पर रुपया कैसे निकला? जिस BJP ने बताया कि नोटबंदी के बाद कालाधन नहीं आएगा, GST लागू हो जाने से व्यापार का सरलीकरण होगा इससे व्यापार अच्छा हो सकेगा. क्या हुआ?

कन्नौज की अपनी पहचान इत्र से है

कन्नौज समाजवादियों से जुड़ा हुआ क्षेत्र रहा है, यहां का अगर इतिहास उठा कर देखेंगे यहां पर भाईचारे और सौहार्द का इतिहास रहा है. कन्नौज में इत्र कोई आज से नहीं बन रहा है बहुत वर्षों से यहां इत्र बन रहा है. कन्नौज की अपनी पहचान इत्र की राजधानी के रूप में है, यह सुगंध की राजधानी है. यह इत्र का कारोबार मुख्य और बड़ा कारोबार है, काफी बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी और रोजगार देता है, यहां एक परफ्यूमरी पार्क लाया गया था.

उन्होंने कहा, BJP वालों ने कॉउ मिल्क प्लांट का सत्यानाश कर दिया है. इंजीनियरिंग कॉलेज जैसा बना था, वैसे का वैसा ही आज पड़ा हुआ है. पैरामेडिकल यहां पर शुरू होना चाहिए था लखनऊ में और जगह बड़े-बड़े शहरों में जिस तरह से बिल्डिंग में बनती है उस तरह का पैरामेडिकल है उसका काम भी ठप कर दिया. कार्डियोलॉजी का डिपार्टमेंट था वह ठप कर दिया. कैंसर का प्राइमरी इलाज हो जाए वह भी बंद कर दिया. मेडिकल कॉलेज में जो ऑक्सीजन प्लांट लगना था, वह नहीं लगाया. जो सड़कें सपा सरकार में बन रही थी उनको भी अभी तक पूरा नहीं कर पाए हैं, ना काली नदी पर नया पुल, ना गंगा पर कोई पुल बनाया है, ना स्टेडियम जो समाजवादियों ने दिया था वह स्टेडियम भी नही बन पाया. मंडियां बनी थी, मंडी अभी भी वैसे की वैसी ही पड़ी हुई हैं चुनाव आ गया है, इसलिए सिर्फ उसकी पुताई कर दी है. हमारे सपेरों के लिए एक 'स्नेक चार्मर्स विलेज' बनना था जितना सपा ने काम किया वही रुक गया.

अखिलेश यादव ने कहा, मैं इन बातों को इसलिए बता रहा हूं पहले दिन से यहां के लोगों ने देखा है कन्नौज के साथ किस तरह से व्यवहार हुआ है. कन्नौज के साथ जो पॉलिटिकली व्यवहार हुआ वह मैंने आज सामने रखा है.

बता दें कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बाद डीजीजीआई टीम ने आज इत्र व्यापारी सपा एमएसली पुष्पराज जैन के यहां पर छापेमारी की है. पुष्पराज जैन सपा MLC हैं और अखिलेश के करीब माने जाते हैं. अखिलेश यादव ने समाजवादी परफ्यूम लॉन्च किया था, जो पुष्पराज जैन की कंपनी ने बनाया था.

पढ़ें :- सपा MLC व इत्र व्यापारी पुष्पराज जैन के घर छापा

छापे के विरोध में समाजवादी पार्टी अब खुलकर सामने आ गई है. यूपी में चल रही टैक्स छापेमारी को लेकर समाजवादी पार्टी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्यवाही करनी शुरू कर दी. भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है, जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है! जब ये बात साबित हो गयी कि पीयूष जैन भाजपाई है और पम्पी जैन सपाई है और भाजपाई पीयूष जैन के घर करोड़ों रुपया कैश मिला है लेकिन सपा MLC पम्पी जैन पाक साफ हैं तो भाजपा ने आज पम्पी जैन के यहां भी छापेमारी करके अपनी बौखलाहट और खिसियाहट को दर्शाया है, जनता जवाब देगी और करारा जवाब देगी.

Last Updated : Dec 31, 2021, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.