ETV Bharat / bharat

हमारे फोन टैप कर रही यूपी सरकार, हर शाम योगी आदित्यनाथ सुनते हैं रिकॉर्डिंग: अखिलेश यादव - UP assembly election 2022

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री हर शाम रिकॉर्डिंग सुनते हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय के सभी लैंडलाइन नंबर भी टैप किए जा रहे हैं.

akhilesh yadav
akhilesh yadav
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 7:31 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP assembly election 2022) से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल और बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर (Akhilesh Yadav accuses UP CM Yogi Adityanath) गंभीर आरोप लगाए. अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं के फोन टैप (phone tapping) किए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री हर शाम रिकॉर्डिंग सुनते (Yogi Adityanath phone tapping) हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय के सभी लैंडलाइन नंबर भी टैप किए जा रहे हैं.

फोन टैपिंग के आरोप अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में उनके चार करीबी सहयोगियों पर आयकर अधिकारियों द्वारा छापेमारी के एक दिन बाद आया है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहते हुए कांग्रेस द्वारा सौंपी गई स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा की रणनीति और तेज होगी. अखिलेश ने कहा, "अभी तो आयकर विभाग आया है, प्रवर्तन निदेशालय आएगा, सीबीआई आएगा"
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के 'यूपी+योगी बहुत है उपयोगी' पर अखिलेश की चुटकी, 'योगी उपयोगी नहीं, अनुपयोगी'

सपा नेता ने कहा कि भाजपा ने इस साल की शुरूआत में हुए चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह के हथकंडे अपनाए थे और परिणाम सभी के सामने हैं. अखिलेश ने कहा कि वह उन अधिकारियों से वाकिफ हैं जो 'गंदी चाल चल रहे हैं' और सत्ता में आने पर उनसे उचित तरीके से निपटेंगे. आयकर विभाग ने शनिवार को उनके निजी सचिव गजेंद्र यादव, प्रवक्ता राजीव राय, पार्टी नेता मनोज यादव और एक दोस्त व कारोबारी राहुल भसीन समेत सपा नेताओं के यहां सिलसिलेवार छापेमारी की.

(आईएएनएस)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP assembly election 2022) से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल और बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर (Akhilesh Yadav accuses UP CM Yogi Adityanath) गंभीर आरोप लगाए. अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं के फोन टैप (phone tapping) किए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री हर शाम रिकॉर्डिंग सुनते (Yogi Adityanath phone tapping) हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय के सभी लैंडलाइन नंबर भी टैप किए जा रहे हैं.

फोन टैपिंग के आरोप अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में उनके चार करीबी सहयोगियों पर आयकर अधिकारियों द्वारा छापेमारी के एक दिन बाद आया है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में रहते हुए कांग्रेस द्वारा सौंपी गई स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा की रणनीति और तेज होगी. अखिलेश ने कहा, "अभी तो आयकर विभाग आया है, प्रवर्तन निदेशालय आएगा, सीबीआई आएगा"
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के 'यूपी+योगी बहुत है उपयोगी' पर अखिलेश की चुटकी, 'योगी उपयोगी नहीं, अनुपयोगी'

सपा नेता ने कहा कि भाजपा ने इस साल की शुरूआत में हुए चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह के हथकंडे अपनाए थे और परिणाम सभी के सामने हैं. अखिलेश ने कहा कि वह उन अधिकारियों से वाकिफ हैं जो 'गंदी चाल चल रहे हैं' और सत्ता में आने पर उनसे उचित तरीके से निपटेंगे. आयकर विभाग ने शनिवार को उनके निजी सचिव गजेंद्र यादव, प्रवक्ता राजीव राय, पार्टी नेता मनोज यादव और एक दोस्त व कारोबारी राहुल भसीन समेत सपा नेताओं के यहां सिलसिलेवार छापेमारी की.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.