ETV Bharat / bharat

पंजाब में सरकारी स्कूल की नीलामी को लेकर अकाली दल ने उठाया सवाल, कहा- यह दिल्ली का एजुकेशन मॉडल

पंजाब में आप की नई सरकार बनने के बाद रोपड़ के एक सरकारी स्कूल की नीलामी का विज्ञापन निकाला गया है. इसको लेकर अकाली दल नेता डॉ. दलजीत चीमा (SAD Leader Daljit Singh Cheema) ने नीलामी को रोकने के साथ उसे दोबारा खोलने की मांग की है.

SAD Leader Daljit Singh Cheema
अकाली दल नेता डॉ. दलजीत चीमा
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 6:35 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब में आम आदमी पार्टी की नई सरकार बनने के साथ ही सरकारी स्कूल की नीलामी के लिए पावरकॉम ने विज्ञापन निकाला गया है. इसको लेकर अकाली दल ने कड़ी नाराजगी जताई है. साथ ही कहा है कि पंजाब में अब दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की शुरुआत हो चुकी है. यह स्कूल रोपड़ की थर्मल कालोनी में बना हुआ है. वहीं स्कूल खरीदने के इच्छुकों से अर्जियां भी मांगी जा रही हैं.

अकाली दल नेता डॉ. दलजीत चीमा का ट्वीट.
अकाली दल नेता डॉ. दलजीत चीमा का ट्वीट.

इस संबंध में अकाली दल नेता डॉ. दलजीत चीमा (SAD Leader Daljit Singh Cheema) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान को ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों के साथ धोखा न करे. उन्होंने कहा कि स्कूल की नीलामी को तुरंत रोका जाए और उसे दोबारा से खोला जाए.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रचार के दौरान कहा था कि पंजाब के सरकारी स्कूलों की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को दिल्ली की तरह ठीक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं होती, जबकि पंजाब के अध्यापक बहुत अच्छे हैं लेकिन अध्यापक बहुत दुखी हैं. केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में गरीबों व अन्य वर्ग के करीब 24 लाख बच्चे पढ़ते हैं. इस वजह से स्कूलों को शानदार बनाकर बच्चों का भविष्य सुधारा जाएगा.

रूप नगर डीसी का बयान
रूप नगर डीसी का बयान

इस संबंध में रूप नगर की डीसी सोनाली गिरी ने कहा कि पंजाब सरकार ने रोपड़ में बिजली संयंत्र बंद होने के बाद थर्मल कॉलोनी में एक सरकारी स्कूल की नीलामी के लिए विज्ञापन जारी किया है. उन्होंने कहा कि इसके समीप कोई अन्य विद्यालय स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. गिरी ने कहा कि नगरीय विकास का प्रोजेक्ट यहां लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - पंजाब में आप सरकार से भयभीत डॉक्टर ने दिया इस्तीफा

चंडीगढ़ : पंजाब में आम आदमी पार्टी की नई सरकार बनने के साथ ही सरकारी स्कूल की नीलामी के लिए पावरकॉम ने विज्ञापन निकाला गया है. इसको लेकर अकाली दल ने कड़ी नाराजगी जताई है. साथ ही कहा है कि पंजाब में अब दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की शुरुआत हो चुकी है. यह स्कूल रोपड़ की थर्मल कालोनी में बना हुआ है. वहीं स्कूल खरीदने के इच्छुकों से अर्जियां भी मांगी जा रही हैं.

अकाली दल नेता डॉ. दलजीत चीमा का ट्वीट.
अकाली दल नेता डॉ. दलजीत चीमा का ट्वीट.

इस संबंध में अकाली दल नेता डॉ. दलजीत चीमा (SAD Leader Daljit Singh Cheema) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान को ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों के साथ धोखा न करे. उन्होंने कहा कि स्कूल की नीलामी को तुरंत रोका जाए और उसे दोबारा से खोला जाए.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रचार के दौरान कहा था कि पंजाब के सरकारी स्कूलों की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को दिल्ली की तरह ठीक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं होती, जबकि पंजाब के अध्यापक बहुत अच्छे हैं लेकिन अध्यापक बहुत दुखी हैं. केजरीवाल ने कहा था कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में गरीबों व अन्य वर्ग के करीब 24 लाख बच्चे पढ़ते हैं. इस वजह से स्कूलों को शानदार बनाकर बच्चों का भविष्य सुधारा जाएगा.

रूप नगर डीसी का बयान
रूप नगर डीसी का बयान

इस संबंध में रूप नगर की डीसी सोनाली गिरी ने कहा कि पंजाब सरकार ने रोपड़ में बिजली संयंत्र बंद होने के बाद थर्मल कॉलोनी में एक सरकारी स्कूल की नीलामी के लिए विज्ञापन जारी किया है. उन्होंने कहा कि इसके समीप कोई अन्य विद्यालय स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. गिरी ने कहा कि नगरीय विकास का प्रोजेक्ट यहां लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - पंजाब में आप सरकार से भयभीत डॉक्टर ने दिया इस्तीफा

Last Updated : Mar 26, 2022, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.