दुर्ग: सुपेला में एक दिन पूर्व भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पथराव हुआ था. यह बात तो पुलिस के संज्ञान में भी आई है. लेकिन पथराव किसने और किसके इशारों पर किया था. (stone pelting in bjp program) यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. (Ajay Chandrakar wear helmet in program) जिसके बाद दुर्ग के पुराना बस स्टैंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर क्रिकेट हेलमेट पहनकर मंच पर मौजूद नजर आये. तो यह एक चर्चा का विषय बन गया. बाद में जब उन्होंने मंच से सभा को संबोधित किया. (bhilai news update)
चंद्राकर ने कांग्रेस पर साधा निशाना: मंच से उन्होंने ही इस बात को स्पष्ट किया कि कल सुपेला के गदा चौक पर जब भाजपा की सभा चल रही थी. उस दौरान मंच में पथराव किया गया था. इस कारण उन्होंने हेलमेट पहना हुआ है. चंद्राकर ने मंच से कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "जिन लोगों के इशारे पर पथराव किया गया है. वे इस बात को भूल गये हैं कि ये पत्थर उनके उपर नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता पर फेंका गया है. 2023 मिशन के लिए भाजपा जनता के बीच पहुचने की कोशिश कर रही है. तो वही सभाओं में अभी से पथराव की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं.Congress Bhagao Chhattisgarh Bachao Program
यह भी पढ़ें: भिलाई में बीजेपी की सभा मे पत्थरबाजी, अजय चंद्राकर ने की निंदा, कांग्रेस पर लगाए आरोप
"पुलिस वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त": प्रेस से बात करते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि "आज मैंने हेलमेट पहना है जो कल की पत्थरबाजी का एक प्रतीकात्मक विरोध दर्ज किया है. सीएम और गृह मंत्री जनता के लिए अलग से पुलिस बनाएं. अभी वर्तमान पुलिस वीआईपी ड्यूटी से फुर्सत नहीं है. इसलिए जनता के लिए अलग से पुलिस बल की स्थापना होना चाहिए. जब मेरे जैसे विधायक के ऊपर पर पथराव हो सकता है. तो आम जनता की स्थिति तो अपराधियो मनोबल यह कैसा होगा इसकी कल्पना आप कर सकते हैँ."Congress Bhagao Chhattisgarh Bachao Program