कोच्चि : केरल उच्च न्यायालय ने लक्षद्वीप में राजद्रोह के आरोपों पर मामले का सामना कर रहीं आयशा सुल्ताना पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश हुई. लक्षद्वीप पुलिस उनसे तीसरी बार पूछताछ कर रही है.
इस बीच, पुलिस आयशा के बैंक खाते और लेनदेन की भी जांच कर रही है.
इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बता दें कि केरल उच्च न्यायालय ने लक्षद्वीप की फिल्म निर्माता आयशा सुल्ताना को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है.
पढ़ें :- केरल हाईकोर्ट ने आयशा सुल्ताना को दी अंतरिम अग्रिम जमानत
इस बीच, लक्षद्वीप पुलिस ने उच्च न्यायालय में एक रिपोर्ट दायर कर आरोप लगाया है कि आयशा सुल्ताना ने क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार को पूछताछ के बाद वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुईं. लक्षद्वीप पुलिस ने अदालत को बताया कि वह सोमवार को कोविड फर्स्ट लाइन ट्रीटमेंट सेंटर भी गई थीं.