ETV Bharat / bharat

Air India : तकनीकी खराबी के कारण सैन फ्रांसिस्को-मुंबई उड़ान रद्द - सैन फ्रांसिस्को एअर इंडिया की फ्लाइट

एअर इंडिया (Air India) ने सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जाने वाली उड़ान रद्द कर दी है (Air India cancels San Francisco Mumbai flight). तकनीकी खराबी के कारण ऐसा किया गया है. उधर, विमान कंपनी से जुड़ी एक अन्य खबर में कंपनी के सीईओ ने कहा है कि एअर इंडिया ने नए बेड़े के लिए व्यापक वित्तीय सौदा किया है.

Air India
एअर इंडिया
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/मुंबई : एअर इंडिया (Air India) ने बोइंग-777 विमान में तकनीकी खराबी के कारण सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जाने वाली अपनी उड़ान रद्द कर दी है (Air India cancels San Francisco Mumbai flight). एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.

एअर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए इस व्यवधान पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि रद्द की गई उड़ान के लिए प्रभावित लोगों को वैकल्पिक उड़ानों अथवा पूरा किराया वापस किए जाने का विकल्प दिया गया है.

एअरलाइन के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा एअरलाइन उन सभी खर्चों की प्रतिपूर्ति करेगी जो ग्राहकों को होटल में रुकने और परिवहन पर खर्च करना पड़ेगा.

उड़ान संख्या एआई-180 को आठ जून को सैन फ्रांसिस्को से मुंबई के लिए संचालित होना था लेकिन इसे अप्रत्याशित तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दिया गया था.

सूत्रों ने कहा कि विमान के टायर में कुछ दिक्कतों के कारण शुरुआत में उड़ान में कुछ घंटों की देरी हुई और बाद में उड़ान को रद्द कर दिया गया. उड़ान बुक करने वाले यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण तुरंत पता नहीं चल सका है.

एअर इंडिया ने अपने नए बेड़े के लिए व्यापक वित्तीय सौदा किया: उधर, एअर इंडिया (Air India) ने अपने विमानों के नए बेड़े के लिए बहुत कम समय में व्यापक वित्तीय सौदा किया है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैम्पबेल विल्सन ने यह जानकारी दी है.

एअर इंडिया ने गत 14 फरवरी को 470 विमान खरीदने की ऐतिहासिक घोषणा की थी. इनमें 250 विमान एयरबस और 220 विमान बोइंग से खरीदा जाना है. इसके अलावा दो विमान निर्माताओं से अतिरिक्त 370 विमान खरीदने का भी विकल्प है.

एअर इंडिया (Air India) ने 17 से ज्यादा वर्षों में पहली बार नए विमानों का ऑर्डर दिया है. एअर इंडिया का स्वामित्व पिछले वर्ष जनवरी में टाटा समूह ने सरकार से लिया था.

विल्सन ने शुक्रवार को एयरलाइन कर्मचारियों के लिए जारी साप्ताहिक संदेश में कहा कि वह 'वाणिज्यिक, रणनीतिक खरीद, वित्त, राजस्व और कानूनी टीमों की नए बेड़े से संबंधित विशाल वित्तपोषण सौदे को उल्लेखनीय रूप से कम समय में सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए तारीफ करना चाहते हैं.... यह नए एअर इंडिया के लिए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि है.'

हालांकि इस वित्तपोषण सौदे के संबंध में और जानकारी अभी नहीं दी गई है. विल्सन ने पिछले महीने कहा था कि एयरलाइन में भारी मात्रा में निवेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा था, 'टाटा समूह ने 470 विमानों के लिए 70 अरब डॉलर का निवेश किया है.'

ये भी पढ़ेंः

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली/मुंबई : एअर इंडिया (Air India) ने बोइंग-777 विमान में तकनीकी खराबी के कारण सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जाने वाली अपनी उड़ान रद्द कर दी है (Air India cancels San Francisco Mumbai flight). एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.

एअर इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए इस व्यवधान पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि रद्द की गई उड़ान के लिए प्रभावित लोगों को वैकल्पिक उड़ानों अथवा पूरा किराया वापस किए जाने का विकल्प दिया गया है.

एअरलाइन के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा एअरलाइन उन सभी खर्चों की प्रतिपूर्ति करेगी जो ग्राहकों को होटल में रुकने और परिवहन पर खर्च करना पड़ेगा.

उड़ान संख्या एआई-180 को आठ जून को सैन फ्रांसिस्को से मुंबई के लिए संचालित होना था लेकिन इसे अप्रत्याशित तकनीकी समस्या के कारण रद्द कर दिया गया था.

सूत्रों ने कहा कि विमान के टायर में कुछ दिक्कतों के कारण शुरुआत में उड़ान में कुछ घंटों की देरी हुई और बाद में उड़ान को रद्द कर दिया गया. उड़ान बुक करने वाले यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण तुरंत पता नहीं चल सका है.

एअर इंडिया ने अपने नए बेड़े के लिए व्यापक वित्तीय सौदा किया: उधर, एअर इंडिया (Air India) ने अपने विमानों के नए बेड़े के लिए बहुत कम समय में व्यापक वित्तीय सौदा किया है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैम्पबेल विल्सन ने यह जानकारी दी है.

एअर इंडिया ने गत 14 फरवरी को 470 विमान खरीदने की ऐतिहासिक घोषणा की थी. इनमें 250 विमान एयरबस और 220 विमान बोइंग से खरीदा जाना है. इसके अलावा दो विमान निर्माताओं से अतिरिक्त 370 विमान खरीदने का भी विकल्प है.

एअर इंडिया (Air India) ने 17 से ज्यादा वर्षों में पहली बार नए विमानों का ऑर्डर दिया है. एअर इंडिया का स्वामित्व पिछले वर्ष जनवरी में टाटा समूह ने सरकार से लिया था.

विल्सन ने शुक्रवार को एयरलाइन कर्मचारियों के लिए जारी साप्ताहिक संदेश में कहा कि वह 'वाणिज्यिक, रणनीतिक खरीद, वित्त, राजस्व और कानूनी टीमों की नए बेड़े से संबंधित विशाल वित्तपोषण सौदे को उल्लेखनीय रूप से कम समय में सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए तारीफ करना चाहते हैं.... यह नए एअर इंडिया के लिए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि है.'

हालांकि इस वित्तपोषण सौदे के संबंध में और जानकारी अभी नहीं दी गई है. विल्सन ने पिछले महीने कहा था कि एयरलाइन में भारी मात्रा में निवेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा था, 'टाटा समूह ने 470 विमानों के लिए 70 अरब डॉलर का निवेश किया है.'

ये भी पढ़ेंः

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.