ETV Bharat / bharat

वायुसेना के विशेषज्ञों ने आगरा में बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट शुरू कराया - पीएन सिंह

उत्तर प्रदेश के आगरा में कई वर्षों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को भारतीय वायुसेना के विशेषज्ञों ने शुरू करा दिया है. जिलाधिकारी आगरा ने इसकी जानकारी दी है.

Air Force
Air Force
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 5:19 AM IST

आगरा : आगरा के जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि इस प्लांट से अब एक घंटे में 1600 सिलेंडर में रिफलिंग की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि इससे काफी हद तक ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों पर रोक लगाई जा सकेगी.

दूसरी ओर जिलाधिकारी ने बताया कि आगरा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 722 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19562 हो गई. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 14892 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और जिले में 4413 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि यहां 257 लोगों की इस से मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-आसमां का सीना चीर ऑक्सीजन की 'संजीवनी' पहुंचा रही वायुसेना

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,156 नए मरीज मिले हैं जबकि 298 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 25,613 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव संक्रमितों की तीन लाख 9,237 है. इस बीच हमने टेस्टिंग के काम की गति भी बरकरार रखी है. बीते 24 घंटे में दो लाख 25,312 सैंपल की जांच की गई है.lusion:

आगरा : आगरा के जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि इस प्लांट से अब एक घंटे में 1600 सिलेंडर में रिफलिंग की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि इससे काफी हद तक ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों पर रोक लगाई जा सकेगी.

दूसरी ओर जिलाधिकारी ने बताया कि आगरा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 722 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19562 हो गई. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 14892 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और जिले में 4413 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि यहां 257 लोगों की इस से मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-आसमां का सीना चीर ऑक्सीजन की 'संजीवनी' पहुंचा रही वायुसेना

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,156 नए मरीज मिले हैं जबकि 298 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 25,613 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव संक्रमितों की तीन लाख 9,237 है. इस बीच हमने टेस्टिंग के काम की गति भी बरकरार रखी है. बीते 24 घंटे में दो लाख 25,312 सैंपल की जांच की गई है.lusion:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.