ETV Bharat / bharat

डुमरी उपचुनाव में प्रचार के लिए रांची पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, एलपीजी में 200 रुपए की कटौती को बताया नाकाफी, नूंह हिंसा पर कही ये बात - Jharkhand news

झारखंड में डुमरी उपचुनाव में एआईएमआईएम उम्मीदवार मोहम्मद अब्दुल मोबिन रिजवी के लिए प्रचार करने असदुद्दीन ओवैसी रांची पहुंचे यहां उन्होंने एलपीजी में 200 रुपए की कटौती को नाकाफी बताया. इसके अलावा उन्होंने नूंह हिंसा पर भी अपनी राय रखी.

AIMIM supremo Asaduddin Owaisi reached Ranchi
AIMIM supremo Asaduddin Owaisi reached Ranchi
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 6:59 AM IST

Updated : Aug 30, 2023, 7:16 AM IST

असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम सुप्रीमो

रांची: झारखंड के डुमरी उपचुनाव में अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के लिए एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी रांची पहुंचे. देर शाम रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र सरकार के द्वारा एलपीजी की कीमत में कटौती को नाकाफी बताया. इसके अलावा उन्होंने नूह हिंसा के बारे में भी बात की.

ये भी पढ़ें: Dumri By-Election: बेबी देवी के लिए वोट मांगने पहुंचे सीएम हेमंत, कहा- लोमड़ी है एनडीए, फूट डालो राज करो इनकी फितरत

असदुद्दीन ओवैसी ने रांची पहुंचते ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एलपीजी की कीमतों में जो कमी की गई है वह नाकाफी है. रक्षाबंधन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी बहनों को तोहफा देने की बात कह रही है, लेकिन आज भी देश में कई ऐसी बहने हैं जो वर्तमान दर में भी गैस सिलेंडर खरीदने में असक्षम हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत कम नहीं हो रही, G20 के लिए लगभग 3500-4000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, अगर वही पैसा गैस सिलेंडर में दिया जाता तो गैस सिलेंडर सिर्फ 300 रुपए में आ जाता. आज भी कीमतें ज्यादा हैं, मैं नहीं समझता इस तरह गरीबों को कुछ फायदा होगा.

  • #WATCH पेट्रोल और डीजल की कीमत कम नहीं हो रही, G20 के लिए लगभग 3500-4000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, अगर वही पैसा गैस सिलेंडर में दिया जाता तो गैस सिलेंडर सिर्फ 300 रुपए में आ जाता। आज भी कीमतें ज्यादा हैं। मैं नहीं समझता इस तरह गरीबों को कुछ फायदा होगा: घरेलू एलपीजी गैस… pic.twitter.com/Ggvfytho2o

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नूंह हिंसा पर हरियाणा सरकार को घेरा: ओवैसी ने हरियाणा के नूह में हुई हिंसा को लेकर कहा कि हरियाणा सरकार ने जो कार्रवाई की है उसमें मुसलमान प्रभावित हुए हैं. बुलडोजर से जितने भी घर तोड़े गए हैं, उसमें ज्यादातर मुसलमान के मकान और दुकान थे. जबकि पूरी हिंसा का जो मुख्य आरोपी था, उसका वीडियो वायरल होने के बावजूद भी सरकार ने अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की है.

बीजेपी की बी टीम कहे जाने पर दिया जवाब: बीजेपी के बी- टीम कहे जाने पर असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब देते हुए कहा यह उनका पुराना आलाप है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां एआईएमआईएम पार्टी के कैंडिडेट खड़े नहीं हुए हैं, लेकिन वहां भी भाजपा जीत गई है. इस सवाल पर जेएमएम और कांग्रेस के पास जवाब नहीं होता. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम अपने बल पर चुनाव लड़ती है और अपने बल पर जीत प्राप्त करती है.

डुमरी उपचुनाव में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी के कैंडिडेट मोहम्मद अब्दुल मोबिन रिजवी के लिए प्रचार करेंगे. डुमरी केकेबी हाई स्कूल के ग्राउंड में इनकी जनसभा बुधवार को होनी है. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं है. झामुमो नेता जगरनाथ महतो के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है. यहां आगामी 5 सितंबर को मतदान होना है. जबकि 8 सितंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम सुप्रीमो

रांची: झारखंड के डुमरी उपचुनाव में अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के लिए एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी रांची पहुंचे. देर शाम रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र सरकार के द्वारा एलपीजी की कीमत में कटौती को नाकाफी बताया. इसके अलावा उन्होंने नूह हिंसा के बारे में भी बात की.

ये भी पढ़ें: Dumri By-Election: बेबी देवी के लिए वोट मांगने पहुंचे सीएम हेमंत, कहा- लोमड़ी है एनडीए, फूट डालो राज करो इनकी फितरत

असदुद्दीन ओवैसी ने रांची पहुंचते ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एलपीजी की कीमतों में जो कमी की गई है वह नाकाफी है. रक्षाबंधन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी बहनों को तोहफा देने की बात कह रही है, लेकिन आज भी देश में कई ऐसी बहने हैं जो वर्तमान दर में भी गैस सिलेंडर खरीदने में असक्षम हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत कम नहीं हो रही, G20 के लिए लगभग 3500-4000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, अगर वही पैसा गैस सिलेंडर में दिया जाता तो गैस सिलेंडर सिर्फ 300 रुपए में आ जाता. आज भी कीमतें ज्यादा हैं, मैं नहीं समझता इस तरह गरीबों को कुछ फायदा होगा.

  • #WATCH पेट्रोल और डीजल की कीमत कम नहीं हो रही, G20 के लिए लगभग 3500-4000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, अगर वही पैसा गैस सिलेंडर में दिया जाता तो गैस सिलेंडर सिर्फ 300 रुपए में आ जाता। आज भी कीमतें ज्यादा हैं। मैं नहीं समझता इस तरह गरीबों को कुछ फायदा होगा: घरेलू एलपीजी गैस… pic.twitter.com/Ggvfytho2o

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नूंह हिंसा पर हरियाणा सरकार को घेरा: ओवैसी ने हरियाणा के नूह में हुई हिंसा को लेकर कहा कि हरियाणा सरकार ने जो कार्रवाई की है उसमें मुसलमान प्रभावित हुए हैं. बुलडोजर से जितने भी घर तोड़े गए हैं, उसमें ज्यादातर मुसलमान के मकान और दुकान थे. जबकि पूरी हिंसा का जो मुख्य आरोपी था, उसका वीडियो वायरल होने के बावजूद भी सरकार ने अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की है.

बीजेपी की बी टीम कहे जाने पर दिया जवाब: बीजेपी के बी- टीम कहे जाने पर असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब देते हुए कहा यह उनका पुराना आलाप है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कई ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां एआईएमआईएम पार्टी के कैंडिडेट खड़े नहीं हुए हैं, लेकिन वहां भी भाजपा जीत गई है. इस सवाल पर जेएमएम और कांग्रेस के पास जवाब नहीं होता. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम अपने बल पर चुनाव लड़ती है और अपने बल पर जीत प्राप्त करती है.

डुमरी उपचुनाव में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी के कैंडिडेट मोहम्मद अब्दुल मोबिन रिजवी के लिए प्रचार करेंगे. डुमरी केकेबी हाई स्कूल के ग्राउंड में इनकी जनसभा बुधवार को होनी है. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं है. झामुमो नेता जगरनाथ महतो के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है. यहां आगामी 5 सितंबर को मतदान होना है. जबकि 8 सितंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

Last Updated : Aug 30, 2023, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.