ETV Bharat / bharat

Agniveers Reservation: पूर्व अग्निवीरों के लिये सीआरपीएफ में कांस्टेबल के दस फीसदी पद आरक्षित - गृह मंत्रालय - सीआरपीएफ में कांस्टेबल के दस फीसदी पद आरक्षित

गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सामान्य ड्यूटी कांस्टेबल के 1,29,929 पदों पर भर्ती करने जा रहा है, जिसमें 10 प्रतिशत पदों को पूर्व अग्निवीरों को लिए आरक्षित किया जाएगा. इस फैसले को लेकर गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है.

Reservation of Firemen in CRPF
सीआरपीएफ में अग्निवीरों का आरक्षण
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सामान्य ड्यूटी कांस्टेबल के लिये स्वीकृत 1,29,929 पदों में से 10 प्रतिशत पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है. एक अधिसूचना में इसकी बात की जानकारी दी गयी है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि स्वीकृत पदों में से 4,667 पद महिलाओं के लिए हैं, जिनका वेतन मैट्रिक्स 21,700 रुपये से 69,100 रुपये है और उनकी सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष होगी.

अधिसूचना में कहा गया है कि कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए दस प्रतिशत रिक्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी. इसके लिये आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लिए आयु में पांच वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तीन वर्ष की छूट होगी.

इसमें यह भी कहा गया है कि पूर्व अग्निवीर के पहले बैच के उम्मीदवारों को उपरी आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जायेगी और उसके बाद के बैच के पूर्व अग्निवीरों के लिये यह छूट तीन साल की होगी. आवश्यक शिक्षा योग्यता केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष है या पूर्व सेना कर्मियों के मामले में समकक्ष सैन्य योग्यता है.

असम पुलिस में 1,700 से अधिक कांस्टेबल का सबसे बड़ा बैच हुआ शामिल

वहीं दूसरी ओर असम पुलिस में 535 महिलाओं सहित कुल 1,715 कांस्टेबल गुरुवार को लचित बोड़फुकन पुलिस अकादमी से उत्तीर्ण हुए, जो राज्य में उत्तीर्ण हुआ अब तक का सबसे बड़ा बैच है. उन्होंने कहा कि असम पुलिस का 178वां बैच अकादमी का पहला बैच है. वर्ष 1947 में स्थापित किए गए पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज के उन्नयन के बाद उसे अकादमी में तब्दील किया गया है.

पढ़ें: Agniveers Passing Out Parade : अग्निवीरों का पहला बैच सेवा देने को तैयार, खुशी पठानिया बनी बेस्ट महिला अग्निवीर

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी पी सिंह ने गोलाघाट जिले के देरगांव स्थित अकादमी के परिसर में आयोजित पासिंग आउट परेड में नए रंगरूटों से सलामी ली. सरमा ने नए कांस्टेबलों से कहा कि कर्तव्य पालन के दौरान आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. आपको साहस, निष्ठा, ईमानदारी और जवाबदेही के साथ लोगों और देश की सेवा करनी होगी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सामान्य ड्यूटी कांस्टेबल के लिये स्वीकृत 1,29,929 पदों में से 10 प्रतिशत पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है. एक अधिसूचना में इसकी बात की जानकारी दी गयी है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि स्वीकृत पदों में से 4,667 पद महिलाओं के लिए हैं, जिनका वेतन मैट्रिक्स 21,700 रुपये से 69,100 रुपये है और उनकी सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष होगी.

अधिसूचना में कहा गया है कि कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए दस प्रतिशत रिक्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी. इसके लिये आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लिए आयु में पांच वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तीन वर्ष की छूट होगी.

इसमें यह भी कहा गया है कि पूर्व अग्निवीर के पहले बैच के उम्मीदवारों को उपरी आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जायेगी और उसके बाद के बैच के पूर्व अग्निवीरों के लिये यह छूट तीन साल की होगी. आवश्यक शिक्षा योग्यता केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष है या पूर्व सेना कर्मियों के मामले में समकक्ष सैन्य योग्यता है.

असम पुलिस में 1,700 से अधिक कांस्टेबल का सबसे बड़ा बैच हुआ शामिल

वहीं दूसरी ओर असम पुलिस में 535 महिलाओं सहित कुल 1,715 कांस्टेबल गुरुवार को लचित बोड़फुकन पुलिस अकादमी से उत्तीर्ण हुए, जो राज्य में उत्तीर्ण हुआ अब तक का सबसे बड़ा बैच है. उन्होंने कहा कि असम पुलिस का 178वां बैच अकादमी का पहला बैच है. वर्ष 1947 में स्थापित किए गए पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज के उन्नयन के बाद उसे अकादमी में तब्दील किया गया है.

पढ़ें: Agniveers Passing Out Parade : अग्निवीरों का पहला बैच सेवा देने को तैयार, खुशी पठानिया बनी बेस्ट महिला अग्निवीर

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जी पी सिंह ने गोलाघाट जिले के देरगांव स्थित अकादमी के परिसर में आयोजित पासिंग आउट परेड में नए रंगरूटों से सलामी ली. सरमा ने नए कांस्टेबलों से कहा कि कर्तव्य पालन के दौरान आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. आपको साहस, निष्ठा, ईमानदारी और जवाबदेही के साथ लोगों और देश की सेवा करनी होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.