श्रीनगर: जम्मू में पहली बार अग्निवीर योजना के तहत भर्ती रैली शुरू हो गई है. शहर के सुंजवां आर्मी स्टेशन में भर्ती रैली हो रही है. शुक्रवार को पहले दिन सांबा जिले के युवाओं ने अपना दम दिखाया. रैली 22 अक्तूबर तक जारी रहेगी. इसमें जम्मू संभाग के दस जिलों से उम्मीदवार भाग ले रहे हैं.
भर्ती में भाग लेने आए एक अभ्यर्थी ने बताया कि अच्छी तैयारी करने वालों का चयन किया गया है. वह देश की सेवा करना चाहते हैं. इसलिए सेना में जाना चाहते हैं, जब तक अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेते वह हार नहीं मानेंगे. वहीं, एक अन्य युवक ने बताया कि देश सेवा करने के लिए वह सेना में जाना चाहता है. युवक ने बताया कि उसका बचपन से सपना है कि सेना की वर्दी पहने.
-
Sunjwan, J&K | Agniveer recruitment rally starts in Jammu region
— ANI (@ANI) October 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Those who prepared well have been selected. I want to serve the country, am thus opting for the Army: Rohit Singh at the recruitment drive pic.twitter.com/fbKOa08dqZ
">Sunjwan, J&K | Agniveer recruitment rally starts in Jammu region
— ANI (@ANI) October 7, 2022
Those who prepared well have been selected. I want to serve the country, am thus opting for the Army: Rohit Singh at the recruitment drive pic.twitter.com/fbKOa08dqZSunjwan, J&K | Agniveer recruitment rally starts in Jammu region
— ANI (@ANI) October 7, 2022
Those who prepared well have been selected. I want to serve the country, am thus opting for the Army: Rohit Singh at the recruitment drive pic.twitter.com/fbKOa08dqZ
आयोजन स्थल के बाहर बड़ी संख्या में युवा उम्मीदवारों का जमवाड़ा लगा रहा. रात 12 बजे के बाद युवाओं को प्रवेश दिया गया. कड़ी सुरक्षा में हुई भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग लिया गया. सुंजवां मिलिट्री स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वारा पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
जम्मू में पहली बार अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीर की भर्ती होने जा रही है. जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, पुंछ, राजोरी, रियासी, डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिले के उम्मीदवार भर्ती रैली में भाग लेंगे. गुरुवार को सेना की टाइगर डिवीजन के अधिकारियों ने जोरावर स्टेडियम का दौरा कर आयोजन स्थल का निरीक्षण किया था.