ETV Bharat / bharat

हिजाब विवाद पर अलकायदा सरगना अल-जवाहिरी के वीडियो के बाद एजेंसियां सतर्क

अलकायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी ( Al Qaeda chief Ayman Al Zawahiri) ने भारत को निशाना बनाने के लिए कर्नाटक के हालिया हिजाब विवाद (Hijab Row) का इस्तेमाल करते हुए कहा कि हमें मूर्तिपूजक हिंदू लोकतंत्र की मृगतृष्णा से छले जाने को रोकना होगा. आतंकी संगठन (terrorist organization) ने 8.43 मिनट की एक वीडियो क्लिप जारी की है. ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की एक रिपोर्ट.

Al Qaeda chief Ayman Al Zawahiri
अलकायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 9:48 PM IST

नई दिल्ली : अलकायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी ( Al Qaeda chief Ayman Al Zawahiri) ने भारत को निशाना बनाने के लिए कर्नाटक के हालिया हिजाब विवाद (Hijab Row) का इस्तेमाल करते हुए कहा कि हमें मूर्तिपूजक हिंदू लोकतंत्र की मृगतृष्णा से छले जाने को रोकना होगा. आतंकी संगठन (terrorist organization) ने 8.43 मिनट की एक वीडियो क्लिप जारी की है. इसे अमेरिकी एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप ने सत्यापित किया है. वीडियो क्लिप में जवाहिरी ने फरवरी की शुरुआत में, अपने कॉलेज में हिजाब का विरोध कर रहे छात्रों के एक समूह का मुकाबला करने के लिए कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान की तारीफ भी की थी.

इसके बाद से भारत में खुफिया एजेंसियां (Intelligence agencies in India) 'लक्षित' सोशल मीडिया गतिविधियों ('Targeted' Social Media Activities) की बारीकी से निगरानी (Closely Monitoring) कर रही हैं. ईटीवी भारत से एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी (Senior Intelligence Official) ने बुधवार को कहा कि हम कुछ सोशल मीडिया गतिविधियों पर करीब से नजर रख रहे हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि भारत की सुरक्षा के खिलाफ ताकतें ऐसे मुद्दों और विवादों का फायदा उठाकर देश में अराजकता पैदा करने की कोशिश कर सकती हैं.

अधिकारी अल कायदा के उस वीडियो का जिक्र कर रहे थे, जिसमें उसके प्रमुख जवाहिरी मुस्कान की तारीफ (Zawahiri praised Muskan) करते हुए नारे लगाते नजर आ रहे हैं. अल कायदा के मुखपत्र अस-साहब मीडिया द्वारा जारी उक्त वीडियो में जवाहिरी ने मुस्कान को 'भारत की महान महिला' के रूप में टैग किया. विश्व के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल जवाहिरी ने कहा कि हमें खुद को घेरे रखने वाले भ्रम को दूर करना होगा. हमें भारत के मूर्तिपूजक हिंदू लोकतंत्र के ढकोसले से छले जाने को अवश्य रोकना होगा, जो कुछ शुरू हुआ है वह मुस्लिमों के दमन का तरीका ही है. भारतीय उपमहाद्वीप के मुसलमानों को संबोधित करते हुए जवाहिरी ने कहा कि उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि वास्तविक दुनिया में ‘मानवाधिकार’ या ‘संविधान का सम्मान’ या ‘कानून’ नाम की कोई चीज नहीं है.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हिजाब वाली छात्रा ने ऐसे बयां की घटना

वीडियो में जवाहिरी को एक गजल सुनाते भी देखा जा सकता है जिसमें अलकायदा सरगना ने कहा है कि उसने इसे 'हमारी मुजाहिद बहनों' और उनकी 'दिलेरी' के लिए लिखा है. अलकायदा सरगना ने वीडियो में कहा है कि हिंदू भारत की सच्चाई सामने लाने और इसके मूर्तिपूजक लोकतंत्र के ढकोसले को बेनकाब करने के लिए अल्लाह उन्हें ईनाम बख्शें. इस वीडियो ने जवाहिरी की प्राकृतिक कारणों से मौत हो जाने के बारे में अफवाहों पर भी विराम लगा दिया है. अलकायदा सरगना ने कहा कि यह छल करने की वही साजिश है, जिसका पश्चिमी देशों ने हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया है, जिसकी सही प्रकृति फ्रांस, हॉलैंड और स्विटरजरलैंड ने उस वक्त सामने ला दी, जब उन्होंने हिजाब को प्रतिबंधित कर दिया, जबकि सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र होने की इजाजत दे दी. अधिकारी ने कहा कि वीडियो का प्रसार भारत के सुरक्षा परिप्रेक्ष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हमने सभी एजेंसियों से सोशल मीडिया में गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है.

उल्लेखनीय है कि जवाहिरी की कथित मौत के बाद भी आतंकी संगठन द्वारा कई वीडियो जारी किए गए थे जहां वह विभिन्न मुद्दों पर बोलते रहते हैं. इससे पहले के कई वीडियो में जवाहिरी को कश्मीर मुद्दे और भारत के बारे में बोलते हुए पाया गया था. जवाहिरी का भारत केंद्रित एक वीडियो 2014 में जारी किया गया था. उसने भारतीय उपमहाद्वीप के लिए अल कायदा के गठन की घोषणा की थी. घोषणा के दौरान जवाहिरी ने कहा कि संगठन 'भारतीय उपमहाद्वीप में जिहाद का आधार' होगा. AQIS भारत में मुस्लिम भाइयों को नहीं भूला है.

पढ़ें: मौत की अफवाहों के बीच 9/11 की बरसी पर जारी वीडियो में दिखा अलकायदा सरगना

अरबी भाषा में जारी किए गए इस वीडियो क्लिप में, एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप ने अंग्रेजी ‘सबटाइटल’ (अनुवाद) उपलब्ध कराया है. यह ग्रुप श्वेत लोगों की सर्वोच्चता का दावा करने वालों और जिहादी संगठनों की गतिविधियों की ऑनलाइन निगरानी करता है. पिछले छह महीने में अलकायदा प्रमुख का यह दूसरा वीडियो है, जिसमें मुख्य रूप से हिजाब विवाद का जिक्र किया गया है. जवाहिरी ने कहा कि इस्लाम का दुश्मन एक है और वही है..जो हिजाब पर पाबंदी लगाता है और इस्लामी शरिया पर हमला करता है...यह इस्लाम पर, इसके मूल सिद्धांत, इसके कानून, इसकी आचार नीति और रीति-रिवाजों पर हमला है. उल्लेखनीय है कि हिजाब विवाद कर्नाटक के उडुपी स्थित सरकारी पी यू कॉलेज में जनवरी में शुरू हुआ था, जहां निर्धारित ‘ड्रेस कोड’ का उल्लंघन करते हुए कक्षा में हिजाब पहन कर गईं छह छात्राओं को बाहर निकाल दिया गया था.

नई दिल्ली : अलकायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी ( Al Qaeda chief Ayman Al Zawahiri) ने भारत को निशाना बनाने के लिए कर्नाटक के हालिया हिजाब विवाद (Hijab Row) का इस्तेमाल करते हुए कहा कि हमें मूर्तिपूजक हिंदू लोकतंत्र की मृगतृष्णा से छले जाने को रोकना होगा. आतंकी संगठन (terrorist organization) ने 8.43 मिनट की एक वीडियो क्लिप जारी की है. इसे अमेरिकी एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप ने सत्यापित किया है. वीडियो क्लिप में जवाहिरी ने फरवरी की शुरुआत में, अपने कॉलेज में हिजाब का विरोध कर रहे छात्रों के एक समूह का मुकाबला करने के लिए कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान की तारीफ भी की थी.

इसके बाद से भारत में खुफिया एजेंसियां (Intelligence agencies in India) 'लक्षित' सोशल मीडिया गतिविधियों ('Targeted' Social Media Activities) की बारीकी से निगरानी (Closely Monitoring) कर रही हैं. ईटीवी भारत से एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी (Senior Intelligence Official) ने बुधवार को कहा कि हम कुछ सोशल मीडिया गतिविधियों पर करीब से नजर रख रहे हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि भारत की सुरक्षा के खिलाफ ताकतें ऐसे मुद्दों और विवादों का फायदा उठाकर देश में अराजकता पैदा करने की कोशिश कर सकती हैं.

अधिकारी अल कायदा के उस वीडियो का जिक्र कर रहे थे, जिसमें उसके प्रमुख जवाहिरी मुस्कान की तारीफ (Zawahiri praised Muskan) करते हुए नारे लगाते नजर आ रहे हैं. अल कायदा के मुखपत्र अस-साहब मीडिया द्वारा जारी उक्त वीडियो में जवाहिरी ने मुस्कान को 'भारत की महान महिला' के रूप में टैग किया. विश्व के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल जवाहिरी ने कहा कि हमें खुद को घेरे रखने वाले भ्रम को दूर करना होगा. हमें भारत के मूर्तिपूजक हिंदू लोकतंत्र के ढकोसले से छले जाने को अवश्य रोकना होगा, जो कुछ शुरू हुआ है वह मुस्लिमों के दमन का तरीका ही है. भारतीय उपमहाद्वीप के मुसलमानों को संबोधित करते हुए जवाहिरी ने कहा कि उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि वास्तविक दुनिया में ‘मानवाधिकार’ या ‘संविधान का सम्मान’ या ‘कानून’ नाम की कोई चीज नहीं है.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हिजाब वाली छात्रा ने ऐसे बयां की घटना

वीडियो में जवाहिरी को एक गजल सुनाते भी देखा जा सकता है जिसमें अलकायदा सरगना ने कहा है कि उसने इसे 'हमारी मुजाहिद बहनों' और उनकी 'दिलेरी' के लिए लिखा है. अलकायदा सरगना ने वीडियो में कहा है कि हिंदू भारत की सच्चाई सामने लाने और इसके मूर्तिपूजक लोकतंत्र के ढकोसले को बेनकाब करने के लिए अल्लाह उन्हें ईनाम बख्शें. इस वीडियो ने जवाहिरी की प्राकृतिक कारणों से मौत हो जाने के बारे में अफवाहों पर भी विराम लगा दिया है. अलकायदा सरगना ने कहा कि यह छल करने की वही साजिश है, जिसका पश्चिमी देशों ने हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया है, जिसकी सही प्रकृति फ्रांस, हॉलैंड और स्विटरजरलैंड ने उस वक्त सामने ला दी, जब उन्होंने हिजाब को प्रतिबंधित कर दिया, जबकि सार्वजनिक रूप से निर्वस्त्र होने की इजाजत दे दी. अधिकारी ने कहा कि वीडियो का प्रसार भारत के सुरक्षा परिप्रेक्ष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हमने सभी एजेंसियों से सोशल मीडिया में गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है.

उल्लेखनीय है कि जवाहिरी की कथित मौत के बाद भी आतंकी संगठन द्वारा कई वीडियो जारी किए गए थे जहां वह विभिन्न मुद्दों पर बोलते रहते हैं. इससे पहले के कई वीडियो में जवाहिरी को कश्मीर मुद्दे और भारत के बारे में बोलते हुए पाया गया था. जवाहिरी का भारत केंद्रित एक वीडियो 2014 में जारी किया गया था. उसने भारतीय उपमहाद्वीप के लिए अल कायदा के गठन की घोषणा की थी. घोषणा के दौरान जवाहिरी ने कहा कि संगठन 'भारतीय उपमहाद्वीप में जिहाद का आधार' होगा. AQIS भारत में मुस्लिम भाइयों को नहीं भूला है.

पढ़ें: मौत की अफवाहों के बीच 9/11 की बरसी पर जारी वीडियो में दिखा अलकायदा सरगना

अरबी भाषा में जारी किए गए इस वीडियो क्लिप में, एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप ने अंग्रेजी ‘सबटाइटल’ (अनुवाद) उपलब्ध कराया है. यह ग्रुप श्वेत लोगों की सर्वोच्चता का दावा करने वालों और जिहादी संगठनों की गतिविधियों की ऑनलाइन निगरानी करता है. पिछले छह महीने में अलकायदा प्रमुख का यह दूसरा वीडियो है, जिसमें मुख्य रूप से हिजाब विवाद का जिक्र किया गया है. जवाहिरी ने कहा कि इस्लाम का दुश्मन एक है और वही है..जो हिजाब पर पाबंदी लगाता है और इस्लामी शरिया पर हमला करता है...यह इस्लाम पर, इसके मूल सिद्धांत, इसके कानून, इसकी आचार नीति और रीति-रिवाजों पर हमला है. उल्लेखनीय है कि हिजाब विवाद कर्नाटक के उडुपी स्थित सरकारी पी यू कॉलेज में जनवरी में शुरू हुआ था, जहां निर्धारित ‘ड्रेस कोड’ का उल्लंघन करते हुए कक्षा में हिजाब पहन कर गईं छह छात्राओं को बाहर निकाल दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.