चंडीगढ़ : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ ने जिस तरह वारदात की खुलेआम जिम्मेदारी ली है, उससे पंजाब में गैंगवॉर की आशंका बढ़ गई है. कनाडा में रह रहे एक गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने अपने भाई विक्की मिदुखेरा की हत्या का बदला लिया है. गोल्डी बराड़ के बयान के बाद दविंदर बंबिहा गिरोह ने मुसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी दी है. इन धमकियों के कारण 2021 में मारे गए विक्की मिदुखेरा के भाई अजय पाल ने सुरक्षा की मांग करते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
विक्की मिदुखेरा का भाई पंजाब के मोहाली में रहता है. उसने अदालत में याचिका दायर कर बताया है कि उसकी जान को खतरा है क्योंकि वह अपने भाई विक्की मिद्दू खेड़ा की हत्या के मामले में एकमात्र गवाह है. उसने दावा किया है कि उसे भी जान से मारने की धमकी मिल रही है. सुरक्षा की मांग पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मोहाली के एसएसपी को अजय पाल को आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया. अजय पाल के वकील विपिन घई ने अदालत के निर्देश के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह विक्की मिदुखेड़ा हत्याकांड की जांच तेजी से पूरी करने की मांग कर रहे हैं. मगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हालात बदल गए हैं. अजय पाल को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. वकील ने आगे कहा कि वर्तमान में अजय पाल की सुरक्षा में 2 पुलिसकर्मी हैं और उन्हें डर है कि कहीं उनकी सुरक्षा वापस न ले ली जाए क्योंकि पंजाब सरकार उनकी सुरक्षा वापस ले रही है. उधर, गैंगस्टरों के खुलेआम दावे के बाद पंजाब पुलिस भी अलर्ट हो गई है, पंजाब में कई जगहों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है.
पढ़ें : सिद्धू हत्याकांड में 7 संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने