ETV Bharat / bharat

VIRAL VIDEO: सहदेव के बाद दंतेवाड़ा के विक्की भास्कर सोशल मीडिया पर हिट, चांद वाला मुखड़ा गाकर हुए पॉपुलर

Vicky Bhaskar became social media sensation दंतेवाड़ा में इन दिनों सोशल मीडिया पर 'चांद वाला मुखड़ा ले के चलो न बाजार पे' गाना गाते हुए एक बच्चे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग बच्चे के गाने और उसके शब्दों को खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म पर वीडियो ने जबरदस्त धमाल मचाया है. बच्चे का विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने भी बच्चे की प्रशंसा की है.Vicky Bhaskar of Dantewada

विक्की भास्कर सोशल मीडिया पर हिट
विक्की भास्कर सोशल मीडिया पर हिट
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 2:24 PM IST

दंतेवाड़ा: Vicky Bhaskar of Dantewada चांद वाला मुखड़ा..गाकर एक और आदिवासी ‌बच्चा अपनी गायकी के लिए सोशल मीडिया पर हिट हो गया. दंतेवाड़ा में इन दिनों सोशल मीडिया पर 'चांद वाला मुखड़ा ले के चलो न बाजार पे' गाना गाते हुए एक बच्चे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग बच्चे के गाने और उसके शब्दों को खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म पर वीडियो ने जबरदस्त धमाल मचाया है. स्कूल यूनिफॉर्म पहन गाना गाते बच्चे का विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने भी बच्चे की प्रशंसा की है.

सहदेव के बाद दंतेवाड़ा के विक्की भास्कर सोशल मीडिया पर हिट

कौन है यह बच्चा: इस छात्र का नाम विक्की भास्कर है. जो दंतेवाड़ा जिले के गमावाड़ा का रहने वाला है. वह गांव की ही प्राथमिक शाला में कक्षा चौथी में पढ़ाई करता है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले स्कूल के शिक्षक ने क्लास के बाहर आंगन में क्लास लगाई थी. बच्चों को खेल खेल में मनोरंजन के साथ पढ़ाया जा रहा था. इस दौरान क्लास के बच्चों से कहा गया कि वे एक एक कर गीत, कविता गाएं और कहानी बताएं. तो उस दौरान विक्की भास्कर ने माइक में फेमस म्यूजिक एल्बम 'चांद वाला मुखड़ा लेके चलो ने बाजार पे' गाया. बच्चे का यह गाना सभी को खूब पसंद आया. फिर स्कूल के एक स्टाफ ने बच्चे का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.Chand Wala Mukhda

यह भी पढ़ें: बचपन का प्यार फेम सहदेव बड़े परदे पर आएंगे नजर, जाने मेरी जानेमन गाने से हुए थे फेमस

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल: देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. लोग अपने सोशल मीडिया में भी बच्चे का वीडियो रखने लगे. कुछ लोगों ने वीडियो देखकर यह तक कह डाला कि यह बचपन का प्यार वाला सहदेव पार्ट 2 है. बताया जा रहा है कि इस बच्चे के परिवार की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. परिजन किसान हैं. बड़ा होकर विक्की सिंगर बनना चाहता है.वीडियो वायरल होने के बाद बहुत से जनप्रतिनिधि और समाज सेवक इस बच्चे से मिलने गमावला पहुंच रहे हैं.

सहदेव
सहदेव

सुकमा के सहदेव दिरदो भी हुए थे गाना गाकर फेमस, सोशल मीडिया ने बनाया स्टार: विक्की भास्कर से पहले सुकमा के सहदेव दिरदो भी बचपन का प्यार गाना गाकर सोशल मीडिया पर छा गए थे. उसके बाद उन पर सिंगर बादशाह की नजर पड़ी और वह रातों रात बस्तर से निकलकर सुपरस्टार बन गए. दरअसल नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले के छोटे से गांव उरमापाल में रहने वाले सहदेव ने कुछ सालों पहले स्कूल में एक गाना गाया था. "जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे", इस गाने का वीडियो स्कूल टीचर ने अपने मोबाइल में कैद किया. जिसके बाद यह गाना सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा. इतना वायरल हुआ कि यह गाना बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर बादशाह (superstar singer badshah) तक पहुंचा. जिसके बाद बादशाह ने सहदेव से संपर्क कर उसे इस गाने की शूटिंग के लिए दिल्ली बुलाया था. करीब 10 दिनों के भीतर गाने की शूटिंग पूरी हुई. रिलीज के बाद ये गाना सुपरहिट हो गया. इस गाने के व्यू कई मिलियन पार कर गए. सहदेव दिरदो का यह गाना सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने लगा. भारत देश के अलावा विदेशों में भी लोग सहदेव के इस गाने पर रील्स बनाने लगे और सहदेव भारत देश के अलावा विदेश में भी पूरी तरह से सेलिब्रिटी बन गया. (bachpan ka pyar viral song)

अब सहदेव के बाद विक्की भास्कर हुए हिट: अब सहदेव के बाद विक्की भास्कर भी सोशल मीडिया पर छा गए हैं. स्कूल में उनका गाया गाना धमाल मचा रहा है.

दंतेवाड़ा: Vicky Bhaskar of Dantewada चांद वाला मुखड़ा..गाकर एक और आदिवासी ‌बच्चा अपनी गायकी के लिए सोशल मीडिया पर हिट हो गया. दंतेवाड़ा में इन दिनों सोशल मीडिया पर 'चांद वाला मुखड़ा ले के चलो न बाजार पे' गाना गाते हुए एक बच्चे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग बच्चे के गाने और उसके शब्दों को खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया के सारे प्लेटफॉर्म पर वीडियो ने जबरदस्त धमाल मचाया है. स्कूल यूनिफॉर्म पहन गाना गाते बच्चे का विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने भी बच्चे की प्रशंसा की है.

सहदेव के बाद दंतेवाड़ा के विक्की भास्कर सोशल मीडिया पर हिट

कौन है यह बच्चा: इस छात्र का नाम विक्की भास्कर है. जो दंतेवाड़ा जिले के गमावाड़ा का रहने वाला है. वह गांव की ही प्राथमिक शाला में कक्षा चौथी में पढ़ाई करता है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले स्कूल के शिक्षक ने क्लास के बाहर आंगन में क्लास लगाई थी. बच्चों को खेल खेल में मनोरंजन के साथ पढ़ाया जा रहा था. इस दौरान क्लास के बच्चों से कहा गया कि वे एक एक कर गीत, कविता गाएं और कहानी बताएं. तो उस दौरान विक्की भास्कर ने माइक में फेमस म्यूजिक एल्बम 'चांद वाला मुखड़ा लेके चलो ने बाजार पे' गाया. बच्चे का यह गाना सभी को खूब पसंद आया. फिर स्कूल के एक स्टाफ ने बच्चे का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.Chand Wala Mukhda

यह भी पढ़ें: बचपन का प्यार फेम सहदेव बड़े परदे पर आएंगे नजर, जाने मेरी जानेमन गाने से हुए थे फेमस

वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल: देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. लोग अपने सोशल मीडिया में भी बच्चे का वीडियो रखने लगे. कुछ लोगों ने वीडियो देखकर यह तक कह डाला कि यह बचपन का प्यार वाला सहदेव पार्ट 2 है. बताया जा रहा है कि इस बच्चे के परिवार की भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. परिजन किसान हैं. बड़ा होकर विक्की सिंगर बनना चाहता है.वीडियो वायरल होने के बाद बहुत से जनप्रतिनिधि और समाज सेवक इस बच्चे से मिलने गमावला पहुंच रहे हैं.

सहदेव
सहदेव

सुकमा के सहदेव दिरदो भी हुए थे गाना गाकर फेमस, सोशल मीडिया ने बनाया स्टार: विक्की भास्कर से पहले सुकमा के सहदेव दिरदो भी बचपन का प्यार गाना गाकर सोशल मीडिया पर छा गए थे. उसके बाद उन पर सिंगर बादशाह की नजर पड़ी और वह रातों रात बस्तर से निकलकर सुपरस्टार बन गए. दरअसल नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले के छोटे से गांव उरमापाल में रहने वाले सहदेव ने कुछ सालों पहले स्कूल में एक गाना गाया था. "जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे", इस गाने का वीडियो स्कूल टीचर ने अपने मोबाइल में कैद किया. जिसके बाद यह गाना सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा. इतना वायरल हुआ कि यह गाना बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर बादशाह (superstar singer badshah) तक पहुंचा. जिसके बाद बादशाह ने सहदेव से संपर्क कर उसे इस गाने की शूटिंग के लिए दिल्ली बुलाया था. करीब 10 दिनों के भीतर गाने की शूटिंग पूरी हुई. रिलीज के बाद ये गाना सुपरहिट हो गया. इस गाने के व्यू कई मिलियन पार कर गए. सहदेव दिरदो का यह गाना सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने लगा. भारत देश के अलावा विदेशों में भी लोग सहदेव के इस गाने पर रील्स बनाने लगे और सहदेव भारत देश के अलावा विदेश में भी पूरी तरह से सेलिब्रिटी बन गया. (bachpan ka pyar viral song)

अब सहदेव के बाद विक्की भास्कर हुए हिट: अब सहदेव के बाद विक्की भास्कर भी सोशल मीडिया पर छा गए हैं. स्कूल में उनका गाया गाना धमाल मचा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.