आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक अजब शादी सामने आई है. यहां रात में बरात आई और उसका अच्छे से स्वागत किया गया. रात में शादी की सभी रस्में विधि-विधान से पूरी की गईं. सुबह विदाई भी ठीक ढंग से हो गई. दूल्हा अपनी दुल्हन को कार में लेकर विदा हो गया लेकिन, आधे रास्ते से ही वापस ससुराल लौट आया और दुल्हन को छोड़कर जाने लगा. इस पर लड़की वालों ने दूल्हे को मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. इस पर लड़की वालों ने उसे बंधक बना लिया. फिर मामले में पुलिस को आकर हस्तक्षेप करना पड़ा.
मामला आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर गांव का है. यहां पर रौनापार थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव से बरात सोमवार की रात आई थी. बरात लगभग नौ बजे पहुंची और धूमधाम से द्वारपूजा के बाद घरातियों ने बरातियों का आदर सत्कार किया. देर रात विधि विधान के साथ विवाह सम्पन्न हुआ. विवाह के बाद पर लड़के ने कोहबर (माढ़ो सिरवाना) की रस्म में जाने से इनकार कर दिया और दरवाजे पर खड़ी गाड़ी में बैठा रहा. लड़की जब आई तो उसे गाड़ी में बैठाकर चला गया.
जब दूल्हे की गाड़ी आधे रास्ते पहुंची तो दूल्हे ने फोन करके लड़की के परिजनों से कहा कि दहेज में अंगूठी, माला नहीं मिला है. इसलिए वह लड़की को पुनः लेकर ससुराल पहुंंच गया. लड़की पक्ष द्वारा काफी मान-मनौव्वल की गई लेकिन दूल्हा मानने को तैयार नहीं हुआ. आक्रोश में आकर लड़की पक्ष वालों ने लड़के को बंधक बना लिया. लगभग दो बजे मौके पर पुलिस पहुंची और लड़के को छुड़ाकर दोनों पक्षों को लेकर थाने चली गई.
थाने में मामले को लेकर पंचायत चली. लड़की पक्ष वाले छह लाख रुपये सहित विवाह में हुए खर्च की मांग करने लगे. वहीं लड़की अब अपने ससुराल जाने से इनकार कर रही है. बता दें कि छह माह पूर्व यह शादी तय हुई थी. गोद भराई समेत अन्य रस्मों में लड़की के पिता ने सामर्थ्य के अनुसार खर्च किया था. एसओ रामप्रसाद बिंद रौनापार ने बताया कि दोनों पक्ष में समझौता करा दिया गया. लड़के वालों से शादी में हुआ खर्च वापस करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः सरकारी ऑफिस में पत्नी ने पति को पीटा, गंदी-गंदी गालियां दीं, देखें वायरल वीडियो