मुंबई : महाराष्ट्र में पुलिस ने अवैध रूप से नागपुर में रह रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी सोशल मीडिया (social media) पर तालिबान आतंकियों (Taliban militants) को फॉलो कर रहा था.
गिरफ्तार किया गया शख्स का नाम नूर मोहम्मद (Noor Mohammad) है. वह 2010 से अवैध रूप से नागपुर में रह रहा है. वह अफगान नागरिक (Afghan national) है. पुलिस ने नूर मोहम्मद के दस्तावेजों की भी जांच की है.
इतना ही नहीं जब नूर मोहम्मद की शारीरिक जांच की गई, तो उसके शरीर पर गोली के निशान भी मिले.
पढ़ें - जीआई प्रमाणित जलगांव केला दुबई को निर्यात किया गया : वाणिज्य मंत्रालय
नागपुर में अन्य अफगानों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उसके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच से पता चला कि वह सोशल मीडिया पर कुछ तालिबानी आतंकवादियों को फॉले कर रहा था.