ETV Bharat / bharat

सीएम बघेल का आरोप, आदिपुरुष में केंद्र की सहमति से बिगाड़ी गई प्रभु राम और हनुमान जी की छवि, केंद्र ही लगाए बैन - भाजयुमो का प्रदर्शन

Adipurush Row फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ में भी सियासत तेज हो गई है. सीएम बघेल ने मेकर्स पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की छवि बिगाड़ने और हनुमान जी से बजरंग दल वाली भाषा बुलवाने का आरोप लगाया है. सीएम भूपेश बघेल ने अब फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही केंद्र सरकार से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है. Adipurush Controversy

Adipurush Controversy
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 4:28 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 6:37 AM IST

सीएम बघेल का आरोप

रायपुर: फिल्म आदिपुरुष सहित सीजीपीएससी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को रायपुर में मीडिया से बातचीत की. फिल्म पर बैन के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "यदि रोकना है तो भारत सरकार रोके पूरा. एक छत्तीसगढ़ में रोकने से क्या होगा. मैं इसमें कोई राजनीति नहीं करना चाहता. लेकिन यदि केंद्रीय मंत्री जी कह रहे हैं, रमन सिंह जी ट्वीट कर रहे हैं और दूसरे लोग ट्वीट करके वापस ले रहे हैं तो भारत सरकार को खुद रोक लगा देनी चाहिए पूरे देशभर में. बड़े राम के भक्त बनते हैं, तो उनकी सहमति से ही तो हुआ है. यही तो क्रोनोलाजी है."

गृहमंत्री की स्टाइल में समाझाई क्रोनोलाॅजी: सीएम भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह की नकल करते हुए कहा कि "क्रोनोलॉजी समझिए. मर्यादा पुरुषोत्तम राम को युद्धक राम बना दिया. हनुमान जी को एंग्री बर्ड बना दिया. जो बजरंग दल की भाषा है वो बजरंग बली से बुलवा रहे हैं. ये इनकी क्रोनोलोजी है. जो बनाने वाले हैं वो इनके अपने हैं, इसलिए ये लोग छिपे हुए हैं. नहीं तो बजरंग दल और इनके लोग इसके खिलाफ सड़क पर उतर आते. इनकी राम पर, माता जानकी पर आस्था नहीं है. ये केवल राजनीति करते हैं. इनके लोगों ने ही फिल्म बनाई है."

Ban Adipurush: आदिपुरुष पर सियासत, बैन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में माइंड गेम
Ban Adipurush: प्रभु राम के ननिहाल में आदिपुरुष हो बैन, केंद्रीय मंत्री ने सीएम भूपेश से की मांग
Protest Against Adipurush: आदिपुरुष के खिलाफ देश में बैन की मांग को लेकर मनेंद्रगढ़ में प्रदर्शन



युवाओं को गुमराह कर रहा भाजयुमो: सीजीपीएससी को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन युवाओं को गुमराह करने वाला बताया. सीएम बघेल ने कहा कि "रिजल्ट आने के इतने दिन बाद भी ये कोई गलती नहीं निकाल पाए. कोई तथ्य सामने नहीं रख पाए. किसी अधिकारी के परिवार में पैदा होना गुनाह है क्या. उन्होंने अपनी क्षमता से परीक्षा पास की है. चुनाव सामने देखकर युवाओं को गुमराह करने के लिए प्रदर्शन करने जा रहे हैं. कोई गलती हुई है तो बताइए ना, पेपर गलत ढंग से पहुंचाए या कुछ भी तो बताइए. हम जांच कराने के लिए तैयार हैं."

फिल्म आदिपुरुष को लेकर सियासत उफान पर है. लोगों का भारी विरोध देखते हुए मेकर्स भी डायलाॅग बदलने को राजी हो गए हैं. इधर अब छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म बैन करने को लेकर गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाल दी है.

सीएम बघेल का आरोप

रायपुर: फिल्म आदिपुरुष सहित सीजीपीएससी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को रायपुर में मीडिया से बातचीत की. फिल्म पर बैन के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "यदि रोकना है तो भारत सरकार रोके पूरा. एक छत्तीसगढ़ में रोकने से क्या होगा. मैं इसमें कोई राजनीति नहीं करना चाहता. लेकिन यदि केंद्रीय मंत्री जी कह रहे हैं, रमन सिंह जी ट्वीट कर रहे हैं और दूसरे लोग ट्वीट करके वापस ले रहे हैं तो भारत सरकार को खुद रोक लगा देनी चाहिए पूरे देशभर में. बड़े राम के भक्त बनते हैं, तो उनकी सहमति से ही तो हुआ है. यही तो क्रोनोलाजी है."

गृहमंत्री की स्टाइल में समाझाई क्रोनोलाॅजी: सीएम भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह की नकल करते हुए कहा कि "क्रोनोलॉजी समझिए. मर्यादा पुरुषोत्तम राम को युद्धक राम बना दिया. हनुमान जी को एंग्री बर्ड बना दिया. जो बजरंग दल की भाषा है वो बजरंग बली से बुलवा रहे हैं. ये इनकी क्रोनोलोजी है. जो बनाने वाले हैं वो इनके अपने हैं, इसलिए ये लोग छिपे हुए हैं. नहीं तो बजरंग दल और इनके लोग इसके खिलाफ सड़क पर उतर आते. इनकी राम पर, माता जानकी पर आस्था नहीं है. ये केवल राजनीति करते हैं. इनके लोगों ने ही फिल्म बनाई है."

Ban Adipurush: आदिपुरुष पर सियासत, बैन को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में माइंड गेम
Ban Adipurush: प्रभु राम के ननिहाल में आदिपुरुष हो बैन, केंद्रीय मंत्री ने सीएम भूपेश से की मांग
Protest Against Adipurush: आदिपुरुष के खिलाफ देश में बैन की मांग को लेकर मनेंद्रगढ़ में प्रदर्शन



युवाओं को गुमराह कर रहा भाजयुमो: सीजीपीएससी को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन युवाओं को गुमराह करने वाला बताया. सीएम बघेल ने कहा कि "रिजल्ट आने के इतने दिन बाद भी ये कोई गलती नहीं निकाल पाए. कोई तथ्य सामने नहीं रख पाए. किसी अधिकारी के परिवार में पैदा होना गुनाह है क्या. उन्होंने अपनी क्षमता से परीक्षा पास की है. चुनाव सामने देखकर युवाओं को गुमराह करने के लिए प्रदर्शन करने जा रहे हैं. कोई गलती हुई है तो बताइए ना, पेपर गलत ढंग से पहुंचाए या कुछ भी तो बताइए. हम जांच कराने के लिए तैयार हैं."

फिल्म आदिपुरुष को लेकर सियासत उफान पर है. लोगों का भारी विरोध देखते हुए मेकर्स भी डायलाॅग बदलने को राजी हो गए हैं. इधर अब छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म बैन करने को लेकर गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाल दी है.

Last Updated : Jun 20, 2023, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.