ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल चुनाव : कांग्रेस बोली, वाम मोर्चा से सुलझा लिए जाएंगे मतभेद - आईएसएफ ने 44 सीटों की मांग की

पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर कांग्रेस और वाममोर्चा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है. हालांकि इंडियन सेक्युलर फ्रंट द्वारा 44 सीटों की मांग किये जाने से नया मोड़ आ गया है.

अधीर रंजन चौधरी
अधीर रंजन चौधरी
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 7:46 AM IST

कोलकाता : कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर सभी मतभेदों को हल करने के लिए वाममोर्चा के साथ वार्ता जारी रखेगी.

चौधरी ने दिन में तीसरे दौर की बातचीत पूरी होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि दोनों पक्षों ने चर्चा के दौरान अहम प्रगति की है.

उन्होंने कहा, 'कोई त्वरित-समाधान नहीं हो सकता. हमारी बातचीत काफी आगे पहुंची है. दोनों पक्षों ने चर्चा में भाग लिया, लेकिन दोनों की अपनी समझ एवं आकलन है. आशा है कि इस संवाद के पूरा हो जाने के बाद हम शीघ्र ही बयान भी जारी करेंगे.'

माकपा नेता और वाममोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा, 'बहुत सारी सीटों पर सकारात्मक भावना से चर्चा हुई.'

पढ़ें : लोकसभा में अधीर रंजन ने सरकार को घेरा, पूछे तीखे सवाल

कांग्रेस और वाममोर्चा के बीच 28 जनवरी को 193 सीटों के लिए समझौता हुआ था जिसके अनुसार वाममोर्चा 101 सीटों पर और कांग्रेस 92 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी.

रविवार को तीसरे दौर की बातचीत बाकी 101 सीटों के लिए हुई.

सूत्रों का कहना है कि फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की अपनी नयी पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के वास्ते 44 सीटों की मांग से नया मोड़ आ गया है. दोनों ही पार्टियां आईएसएफ से चर्चा कर रही हैं.

राज्य में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है.

कोलकाता : कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर सभी मतभेदों को हल करने के लिए वाममोर्चा के साथ वार्ता जारी रखेगी.

चौधरी ने दिन में तीसरे दौर की बातचीत पूरी होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि दोनों पक्षों ने चर्चा के दौरान अहम प्रगति की है.

उन्होंने कहा, 'कोई त्वरित-समाधान नहीं हो सकता. हमारी बातचीत काफी आगे पहुंची है. दोनों पक्षों ने चर्चा में भाग लिया, लेकिन दोनों की अपनी समझ एवं आकलन है. आशा है कि इस संवाद के पूरा हो जाने के बाद हम शीघ्र ही बयान भी जारी करेंगे.'

माकपा नेता और वाममोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा, 'बहुत सारी सीटों पर सकारात्मक भावना से चर्चा हुई.'

पढ़ें : लोकसभा में अधीर रंजन ने सरकार को घेरा, पूछे तीखे सवाल

कांग्रेस और वाममोर्चा के बीच 28 जनवरी को 193 सीटों के लिए समझौता हुआ था जिसके अनुसार वाममोर्चा 101 सीटों पर और कांग्रेस 92 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी.

रविवार को तीसरे दौर की बातचीत बाकी 101 सीटों के लिए हुई.

सूत्रों का कहना है कि फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की अपनी नयी पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के वास्ते 44 सीटों की मांग से नया मोड़ आ गया है. दोनों ही पार्टियां आईएसएफ से चर्चा कर रही हैं.

राज्य में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.