अमरावती: अडानी समूह ने गौतम अडानी या उनकी पत्नी प्रीति को आंध्र प्रदेश से राज्यसभा के लिए भेजे जाने की खबरों को खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि राज्यसभा सीटों के लिए आंध्र प्रदेश में 10 जून को चुनाव होना है. कई महीनों से यहां के राजनीतिक हलकों में अटकलें लगाई जा रही थीं कि प्रीति अदानी को सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस की ओर से चार में से एक राज्यसभा सीट दी जा सकती है. अडानी समूह राज्य में कई परियोजनाएं चला रहा है और हाल में कई मौकों पर गौतम अडानी तथा मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी के बीच निजी तौर पर बातचीत हुई है.
समूह ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि राज्यसभा सीट मिलने वाली खबरें पूरी तरह गलत हैं. बयान में कहा गया, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग अपने हित साधने के लिए इस प्रकार की मीडिया खबरों में हमारा नाम खींच रहे हैं. न तो गौतम अडानी, न प्रीति अडानी और न ही अडानी परिवार के किसी अन्य सदस्य को राजनीति में करियर बनाने या राजनीतिक दल में शामिल होने में कोई रुचि है.' रोचक बात यह है कि अडानी के बयान ने एक नए संभावित उम्मीदवार के बारे में अटकलों को मजबूती प्रदान की है.
यह भी पढ़ें- गौतम अडानी बने दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति, वारेन बफेट को पीछे छोड़ा
यह हैं एक अन्य उद्योगपति चलामलसेट्टी सुनील, जिन्होंने 2019 में काकीनाडा लोकसभा सीट से तेलुगु देसम पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और असफल रहने के बाद वह वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. सुनील की कंपनी ग्रीनको एनर्जी कुर्नूल जिले में एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण परियोजना चला रही है जिसे दुनिया में अपनी तरह की अनोखी परियोजना बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, 17 मई को इस परियोजना का दौरा करेंगे. वाईएसआर कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि जातीय समीकरण के हिसाब से और अब अडानी के इस दौड़ में शामिल नहीं होने के बाद, सुनील राज्यसभा के उम्मीदवार हो सकते हैं.
(पीटीआई-भाषा)